लोकसभा चुनाव: गोरखपुर और फूलपुर सीटों पर लगीं सबकी निगाहें

लोकसभा चुनाव: गोरखपुर और फूलपुर सीटों पर लगीं सबकी निगाहें

उप्र में प्रमुख राजनीतिक दल

लखनऊ/भाषा। अब जबकि लोकसभा चुनाव के अंतिम दो चरणों की जंग बाकी है सत्तापक्ष और विपक्ष के अपने-अपने दावों के बीच उत्तर प्रदेश में गोरखपुर और फूलपुर सीटों पर सभी की निगाहें लगी हैं। गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर वर्ष 2014 में क्रमश: योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा के टिकट पर जीत हासिल की थी, लेकिन योगी को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने और मौर्य के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद इन दोनों सीटों से इस्तीफा देना पड़ा था।

Dakshin Bharat at Google News
इन दोनों के राज्य विधान परिषद का सदस्य बन जाने पर पिछले साल गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे, जिनमें भाजपा को सपाबसपा गठबंधन के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इससे पहले, योगी गोरखपुर सीट से पांच बार सांसद चुने जा चुके थे, लिहाजा इस सीट पर भाजपा की पराजय एक बड़ा झटका था।

इसी तरह फूलपुर सीट पर भी भाजपा का खासा दबदबा था। फूलपुर में इस बार छठे चरण में 12 मई को जबकि गोरखपुर में सातवें और अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होगा। गोरखपुर और फूलपुर सीटों पर भाजपा को हराकर औपचारिक गठजोड़ का एलान करने वाले सपाबसपा आगे भी इन दोनों सीटों पर अपना कब्जा बनाए रखना चाहेंगे।

वहीं, भाजपा इन सीटों को फिर से अपने खाते में दर्ज कराने की जीतो़ड कोशिश कर रही है। भाजपा के लिए यह राहत की बात हो सकती है कि गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाले सपा उम्मीदवार प्रवीण कुमार निषाद अब उसके पाले में आ गए हैं और वह पूर्वांचल की ही संत कबीर नगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

गोरखपुर में इस बार मुख्य मुकाबला सपाबसपारालोद गठबंधन के प्रत्याशी राम भुआल निषाद, भाजपा प्रत्याशी रवीन्द्र श्याम नारायण शुक्ला उर्फ रवि किशन और कांग्रेस उम्मीदवार मधुसूदन त्रिपाठी के बीच माना जा रहा है। दूसरी ओर, फूलपुर में भाजपा की केशरी देवी पटेल, सपा के पंधारी यादव और कांग्रेस के पंकज पटेल मुख्य मुकाबले में हैं।

इस बार गोरखपुर में १० उम्मीदवार और फूलपुर में 14 प्रत्याशी मैदान में हैं। गोरखपुर में 19.54 लाख और फूलपुर में 19.75 लाख मतदाता हैं। इन सीटों पर जनता एक बार फिर महागठबंधन को ही वोट देगी, क्योंकि वह महापरिवर्तन का लक्ष्य लेकर चल रहा है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

अपनों के निशाने पर कांग्रेस अपनों के निशाने पर कांग्रेस
रमेश सर्राफ धमोरामोबाइल: 9414255034 कांग्रेस पार्टी इन दिनों अपने ही साथी दलों के निशाने पर है| भाजपा के खिलाफ विपक्षी...
बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर प्रशांत किशोर ने अनशन शुरू किया
खेल रत्न पुरस्कार पाने वाले चार एथलीटों में मनु भाकर, गुकेश शामिल
शिवराज सिंह चौहान ने आतिशी सरकार पर कृषि योजनाओं को अवरुद्ध करने का आरोप लगाया
चिन्मय कृष्णदास की जमानत को लेकर बांग्लादेश से आई बड़ी खबर
कंगाली से घबराया पाकिस्तान, इस बड़े खर्चे में कटौती का किया ऐलान!
प्रधानमंत्री ने माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में विकास के लिए महाराष्ट्र सरकार की सराहना की