यह बजट नरेंद्र मोदी की ‘नए भारत की सोच’ को साकार करने वाला: शाह

यह बजट नरेंद्र मोदी की ‘नए भारत की सोच’ को साकार करने वाला: शाह

गृह मंत्री अमित शाह

नई दिल्ली/भाषा। भाजपा अध्यक्ष एवं गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में शुक्रवार को पेश आम बजट को ‘नए भारत’ को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच को परिलक्षित करने वाला बजट करार दिया। उन्होंने कहा कि यह ‘किसानों को समृद्ध और गरीब को सम्मानपूर्ण जीवन’ व्यतीत करने में सहायक होगा।

Dakshin Bharat at Google News
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लोकसभा में आम बजट प्रस्ताव पेश किए जाने के बाद गृह मंत्री ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा, बजट में मध्यम वर्ग को उनके कठिन परिश्रम का फल और भारतीय उद्यमियों को मजबूती मिलेगी। यह सही अर्थों में उम्मीद और सशक्तिकरण का बजट है।

शाह ने कहा कि वित्त मंत्री ने नए भारत के निर्माण के लिए बजट पेश किया है जो ‘समावेशी और प्रगतिशील राष्ट्र की बुनियाद रखने वाला है’। बजट किसानों, युवाओं, महिलाओं और गरीबों की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला है।

उन्होंने कहा कि नए भारत का बजट पिछले पांच वर्षो में अर्थव्यवस्था, आवास, आधारभूत ढांचा और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े विविध क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्यों को रेखांकित करता है। उन्होंने कहा कि इस आधार पर यह उम्मीद का भाव जाग्रत करता है कि आने वाले वर्षों में भारत 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकता है।

अमित शाह ने कहा कि वित्त मंत्री ने ‘भविष्योन्मुखी बजट’ पेश किया है। यह बजट ऐसे क्षेत्रों का समावेशी खाका प्रस्तुत करता है जो हमारे नागरिकों को विकास एवं नवोन्मेष के पथ पर आगे ले जाएगा। उन्होंने कहा कि इसमें स्वच्छ ऊर्जा और कैशलेस लेनदेन पर जोर दिया गया है जो सही दिशा में उठाया गया कदम है।

गृह मंत्री ने कहा कि नए भारत के लिए आज का बजट प्रत्येक नागरिकों को पेयजल, पूरे देश को बिजली सम्पर्क से जोड़ने और विनिर्माण क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने के हमारे सामूहिक सपने को पूरा करने का मंच तैयार करता है। यह बजट भारत को अधिक विविधतापर्ण स्टार्टअप केंद्र बना सकेगा।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download