मोदी ने की चिराग पासवान की तारीफ, नए सांसदों को दी सीखने की नसीहत

मोदी ने की चिराग पासवान की तारीफ, नए सांसदों को दी सीखने की नसीहत

सांसद चिराग पासवान

नई दिल्ली/पटना/दक्षिण भारत। लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख राम विलास पासवान के बेटे एवं बिहार के जमुई लोकसभा क्षेत्र से सांसद चिराग पासवान की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तारीफ की है, जिसके बाद ये युवा सांसद बेहद खुश हैं।

Dakshin Bharat at Google News
दरअसल भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी नए सांसदों को पुराने सांसदों से सीखने की नसीहत दी थी। इस मौके पर उन्होंने जमुई सांसद चिराग पासवान का उदाहरण दिया। प्रधानमंत्री द्वारा स्वयं को मिसाल के तौर पर पेश किए जाने से चिराग पासवान गदगद हैं।

उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए गर्व और खुशी की बात है। चिराग ने बताया कि बतौर सांसद वे अपने काम को लेकर सक्रिय रहते हैं। उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री इस पर संज्ञान ले रहे हैं तो यह बड़ी बात है। चिराग ने इसे उपलब्धि बताते हुए कहा कि मैं बेहतर तरीके से तैयारी करता हूं, पढ़ता हूं और विषय को समझता हूं।

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों को कहा था कि वे बहस में शामिल होने के साथ ही पूरी तैयारी कर सदन में आएं। उन्होंने इसी दौरान चिराग का जिक्र किया था। मोदी के नेतृत्व में लगातार दूसरी बार वापसी करने वाली राजग सरकार के सांसदों को प्रधानमंत्री ने लोकसभा चुनाव में जीत के बाद कई नसीहतें दी थीं जिनमें ‘छपास’ और ‘दिखास’ से बचने पर काफी जोर दिया गया था। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी का उदाहरण दिया था।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download