रमा देवी पर अभद्र टिप्पणी मामले में आजम खान ने माफी मांगी
रमा देवी पर अभद्र टिप्पणी मामले में आजम खान ने माफी मांगी
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भाजपा सांसद रमा देवी पर अभद्र टिप्पणी कर चौतरफा घिरे सपा सांसद आजम खान ने सोमवार को लोकसभा में माफी मांग ली। उन्होंने गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही का संचालन कर रहीं रमा देवी पर ऐसी टिप्पणी की थी जिस पर बहुत हंगामा हुआ।
BJP MP Rama Devi in Lok Sabha: Azam Khan ji's remark has hurt both women and men in India. He will not understand this. Inki aadat bigadi hui hai, zaroorat se zada bigadi hui hai. I have not come here to hear such comments. pic.twitter.com/Z1tvupdNvW— ANI (@ANI) July 29, 2019
इसके बाद भाजपा के अलावा अन्य दलों ने भी मांग की थी कि आजम खान को माफी मांगनी चाहिए अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई हो। आखिरकार आजम खान ने माफी मांग ही ली। बता दें कि अभद्र टिप्पणी के बाद आजम खान ने कहा था कि उनके कथन का गलत तात्पर्य नहीं था लेकिन भाजपा सहित अन्य दलों के नेताओं ने आजम के शब्दों को अशोभनीय बताया।
अब क्या कहा आजम ने?
सपा सांसद आजम खान ने कहा, मेरी ऐसी कोई भावना येचर के प्रति ना थी, ना हो सकती है। मेरे भाषण और आचरण को सारा सदन जानता है, इसके बावजूद भी चेयर को ऐसा लगता है कि मेरे से कोई गलती हुई है तो मैं उसकी क्षमा चाहता हूं।
आजम खान द्वारा माफी मांगने के बाद रमा देवी ने कहा कि उनके व्यवहार से देश को दुख पहुंचा है। वे यह नहीं समझेंगे। उन्होंने आजम के लिए कहा कि इनकी आदत बिगड़ी हुई है, जरूरत से ज्यादा बिगड़ी हुई है। मैं इस तरह की टिप्पणियां सुनने यहां नहीं आई हूं।