बिहार में बाढ़ से 25 की मौत, 25.71 लाख लोग प्रभावित: नीतीश कुमार

बिहार में बाढ़ से 25 की मौत, 25.71 लाख लोग प्रभावित: नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.

पटना/भाषा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि राज्य में अचानक आई बाढ़ से 25 लोगों की मौत हुई है जबकि 16 जिलों में 25.71 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।

Dakshin Bharat at Google News
मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा, मैंने राहत एवं बचाव अभियान तेज करने का निर्देश दिया है। कुल 125 मोटर नौकाएं इस काम में लगाई गई हैं तथा एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की 26 कंपनियां तैनात की गई हैं.. उससे हमें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सवा लाख लोगों को बचाने में मदद मिली है।

उन्होंने कहा कि अब तक 199 राहत शिविर लगाए हैं, जहां 1.16 लाख लोगों ने शरण ले रखी है। कुल 676 सामुदायिक रसोई घर बनाए गए हैं तथा यदि जरूरत महसूस हुई तो ऐसे और रसोई घर बनाए जा सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, अतिसार जैसी जलजनित बीमारियां फैलने से रोकने के लिए स्वच्छ पेयजल एवं दवाइयों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने रविवार और सोमवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण भी किया था।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download