पी. चिदंबरम की हिरासत को अशोक गहलोत ने बताया बदले की भावना

पी. चिदंबरम की हिरासत को अशोक गहलोत ने बताया बदले की भावना

जयपुर/एजेन्सी। राजस्थान के मुख्यमंत्री मंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को आईएनएक्स मीडिया केस मामले में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से मुलाकात की। चिदंबरम से तिहाड़ में मिलने के बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि यह पूरे देश में यह इकलौता उदाहरण है जिसमें आप बिना किसी आरोप के एक बयान के आधार पर किसी को जेल में डाल दो। पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को जेल में डाले 70 दिन हो गए हैं। आप समझ सकते हैं कि देश में लोकतंत्र कहां है? चिदंबरम साहब को देश की न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास है। देश के अंदर बदले की भावना से राजनीति की जा रही है। हमें पूरी उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट एक केस में जमानत दे चुका है। ऐसे में दूसरे मामले में भी जल्द बेल मिल जाएगी। जो मिसेज मुखर्जी अपनी बेटी की हत्या के आरोप में जेल में बंद हैं उनकी गवाही पर बदले की भावना के तहत चिदंबरम को जेल में डाल दिया गया।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने कहा कि जो देशभक्त होता है उसे ही देश के भविष्य की चिंता होती है। पी. चिदंबरम जेल में भी उद्योग-धंधों, किसान और एक्सपोर्ट के बारे में चिंता कर रहे हैं। इस दौर में लोगों को डर बैठ गया है। लोग टेलीफोन पर बात करते हुए भी डरते हैं। सभी मामलों की मॉनिटरिंग पीएमओ से होती है। वहीं से अधिकारियों को आदेश दिए जाते हैं।

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार को इसके नतीजे भुगतने पड़ेंगे। हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनावों में उन नतीजों की झलक दिख गई है। चुनाव जीतने के लिए वोटिंग से एक दिन पहले सर्जिकल स्ट्राइक की जा रही है, इसे पूरा देश देख रहा है। अगर आतंकवाद का खात्मा करें तो पूरा देश और कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के साथ खड़ी है। लेकिन इनका उद्देश्य दूसरा है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download