कांग्रेस का नाम ‘मुस्लिम लीग कांग्रेस’ होना चाहिए: संबित पात्रा

कांग्रेस का नाम ‘मुस्लिम लीग कांग्रेस’ होना चाहिए: संबित पात्रा

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा

नई दिल्ली/भाषा। भाजपा ने बुधवार को कई विपक्षी नेताओं के बयानों का हवाला देते हुए उन पर तुष्टिकरण की राजनीति के लिए हिंदुओं को ‘गाली’ देने का आरोप लगाया और साथ ही कांग्रेस को ‘मुस्लिम लीग कांग्रेस’ करार दिया।

Dakshin Bharat at Google News
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ओर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार से माफी की मांग करते हुए आरोप लगाया कि इन पार्टी के नेताओं ने संशोधित नागरिकता काननू (सीएए) के खिलाफ जारी प्रदर्शनों का इस्तेमाल हिंदुओं को ‘गाली’ देने के लिए किया।

पात्रा ने कहा कि चव्हाण (कांग्रेस नेता) ने एक जनसभा में कहा था कि कांग्रेस ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए शिवसेना के साथ हाथ मिलाने का मन बना लिया था क्योंकि मुस्लिम भाजपा को रोकना चाहते थे।

उन्होंने दावा किया कि इससे पता चलता है कि विपक्षी दल का हिंदू सहित किसी अन्य धर्म के लोगों से कोई लेना-देना नहीं है। पात्रा ने राकांपा नेता के बयान का भी जिक्र किया।

आजादी की लड़ाई में आरएसएस के शामिल न होने पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे के कथित तंज पर पात्रा ने जवाब में कहा कि क्या सोनिया गांधी के माता-पिता ने भारत की आजादी की लड़ाई में हिस्सा लिया था?

सोनिया गांधी मूल रूप से इटली की हैं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उसका नाम ‘मुस्लिम लीग कांग्रेस’ होना चाहिए।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download