पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों के बलिदान को देश कभी नहीं भूलेगा: मोदी
पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों के बलिदान को देश कभी नहीं भूलेगा: मोदी
नई दिल्ली/भाषा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले वर्ष जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों पर हुए जघन्य आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शुक्रवार को कहा कि देश इन शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।
प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘पिछले वर्ष पुलवामा में सुरक्षा बलों पर हुए जघन्य आतंकी हमले में जान गंवाने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि। वे असाधारण लोग थे जिन्होंने हमारे देश की सुरक्षा और सेवा करने में अपना जीवन समर्पित कर दिया।’ उन्होंने कहा, ‘भारत उनकी शहादत को कभी नहीं भूलेगा।’Tributes to the brave martyrs who lost their lives in the gruesome Pulwama attack last year. They were exceptional individuals who devoted their lives to serving and protecting our nation. India will never forget their martyrdom.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 14, 2020
https://platform.twitter.com/widgets.js
गौरतलब है कि 14 फरवरी, 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बड़ा आतंकी हमला हुआ था जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। यह हमला जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाकर किया गया था।