मायावती ने कोटा में फंसे छात्रों के लिए बसें भेजने के योगी सरकार के फैसले का स्वागत किया

मायावती ने कोटा में फंसे छात्रों के लिए बसें भेजने के योगी सरकार के फैसले का स्वागत किया

बसपा प्रमुख मायावती

लखनऊ/भाषा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राजस्थान के कोटा में फंसे राज्य के छात्रों को वापस लाने के लिए बसें भेजने के फैसले का शनिवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने स्वागत किया। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने 250 बसें कोटा राजस्थान में फंसे छात्रों के लिए भेजी थीं। ये छात्र वहां पढ़ाई कर रहे थे और लॉकडाउन के कारण फंसे हुए थे।

Dakshin Bharat at Google News
शनिवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया, ‘कोचिंग पढ़ने वाले लगभग 7,500 युवकों को लॉकडाउन से निकालने व उन्हें सुरक्षित घरों में भेजने के लिए यूपी सरकार ने, काफी बसें कोटा, राजस्थान भेजी हैं। यह स्वागत योग्य कदम है। बीएसपी इसकी सराहना भी करती है।’

उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘लेकिन सरकार से यह भी आग्रह है कि वे ऐसी चिंता यहां के उन लाखों ग़रीब प्रवासी मज़दूर परिवारों के लिए भी ज़रूर दिखाएं, जिन्हें अभी तक उनके घर से दूर नारकीय जीवन जीने को मजबूर किया जा रहा है।’

उत्तरप्रदेश सरकार के इस कदम का राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी स्वागत करते हुए कहा कि अन्य राज्यों के छात्र जो यहां कोचिंग पढ़ने के लिए आए थे और लॉकडाउन के कारण फंस गए हैं, उन्हें भी अपने अपने घर ले जाने का प्रयास करें।

उत्तर प्रदेश के ये छात्र कोटा शहर के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में मेडिकल और इंजीनियरिंग की कोचिंग कर रहे थे और लॉकडाउन के कारण छात्रावास और गेस्ट हाउस में फंसे हुए थे। लॉकडाउन के बाद से ये छात्र अपने अपने घरों को जाने के लिए काफी परेशान थे और सोशल मीडिया पर लगातार अपील कर रहे थे।

अधिकारियों के अनुसार, इसके बाद आगरा और झांसी से करीब 250 बसें इन छात्रों को ले जाने के लिए शुक्रवार को रवाना की गई थीं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download