शाह को हटाएं, बेटे की कंपनी की हो जांच : कांग्रेस
शाह को हटाएं, बेटे की कंपनी की हो जांच : कांग्रेस
नई दिल्ली। कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी पर असाधारण मुनाफा कमाने के आरोपों की उच्चतम न्यायालय के दो न्यायाधीशों से निष्पक्ष जांच कराने की मांग करते हुए आज कहा कि जांच का काम पूरा होने तक शाह को पद से हटाया जाना चाहिए। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में संवाददाताओं से कहा कि शाह के पद पर बने रहने तक मामले की निष्पक्ष और विश्वसनीय जांच संभव नहीं है इसलिए यह काम पूरा होने तक भाजपा अध्यक्ष इस्तीफा दें या उन्हें पद से हटाया जाए।उन्होंने कहा कि भाजपा की परंपरा रही है कि उसके अध्यक्ष या उनके संबंधियों तथा नजदीकियों पर इस तरह के जब भी आरोप लगे हैं, उन्होंने पद से इस्तीफा दिया है। शर्मा ने इस संबंध में पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी तथा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का उदाहरण दिया है और कहा कि इन नेताओं ने आरोपों के मद्देनजर भाजपा अध्यक्ष पद छोड दिया था। प्रवक्ता ने कहा कि इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए शाह को पद छोड देना चाहिए और यदि वह नहीं छोडते हैं तो प्रधानमंत्री को उन्हें हटा देना चाहिए।