अल्पसंख्यकों के शैक्षिक सशक्तिकरण के लिए काम कर रही सरकार : नकवी

अल्पसंख्यकों के शैक्षिक सशक्तिकरण के लिए काम कर रही सरकार : नकवी

कालीकट। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को कहा कि शिक्षा अल्पसंख्यकों के सशक्तीकरण का प्रमुख साधन है और नरेन्द्र मोदी सरकार इस समुदाय के शैक्षिक उन्नयन की दिशा में मजबूती से काम कर रही है। नकवी ने यहां मरक़ज ़क्वींस लैंड एकेडमी के शिलान्यास के अवसर पर कहा कि केन्द्र सरकार समाज के हर तबके की तरह अल्पसंख्यक छात्रों को सस्ती, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए तहरीक-ए-तालीम अभियान की शुरुआत की जा रही है। अल्पसंख्यक मंत्रालय अपने बजट का ६५ प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा अल्पसंख्यकों के शैक्षिक एवं कौशल विकास पर खर्च कर रहा है।उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक मंत्रालय तीन ए- एजुकेशन, एम्प्लॉयमेंट, एम्पावरमेंट के संकल्प के साथ काम कर रहा है। पिछले लगभग छह महीनों में मदरसों सहित सभी अल्पसंख्यक समुदाय के हजारों शैक्षिक संस्थानों को तीन टी – टीचर, टिि़फन, टॉयलेट से जो़डकर उन्हें मुख्यधारा की शिक्षा प्रणाली में शामिल किया गया है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि अल्पसंख्यकों को विश्व स्तरीय आधुनिक शिक्षा मुहैया कराने के लिए अल्पसंख्यक मंत्रालय देश भर में पांच विश्व स्तरीय शैक्षिक संस्थानों की स्थापना कर रहा है। पूरे देश में नवोदय विद्यालय कीतर्ज पर १०० विद्यालयों की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि देश के १०० जिलों में ‘गरीब नवाज कौशल विकास केंद्र‘ की स्थापना की जा रही है जहां अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं के लिए रोजगार परक कौशल विकास से सम्बंधित विभिन्न पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इनमें जीएसटी फैसिलिटेटर और सेनेटरी सुपरवाइजर के कोर्स भी शामिल हैं जो ब़डी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक मंत्रालय की ओर से दी जा रही विभिन्न छात्रवृत्तियों के लिए एक करो़ड ५० लाख रुपए से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download