साक्षात्कार हताशा का परिणाम : भाजपा

साक्षात्कार हताशा का परिणाम : भाजपा

नई दिल्ली। भाजपा ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी का साक्षात्कार गुजरात चुनाव में हार के भय से हताशा में उठाया गया कदम है और उन्होंने राज्य में अंतिम चरण के मतदान से एक दिन पहले मीडिया को साक्षात्कार देकर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का काम किया है। केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता पीयूष गोयल ने संवाददाताओं से कहा कि इन साक्षात्कारों पर चुनाव आयोग ने निजी चैनलों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश भी दिया है। उन्होंने कहा कि जैसा कि राहुल गांधी ने कहा है, ‘गुजरात में लहर है…. लेकिन यह कांग्रेस के खिलाफ है और भाजपा को १८२ सीटों में सं १५० सीटों पर जीत हासिल होगी ।’’गोयल ने कहा कि कांग्रेस काफी डर गई है और राहुल गांधी अपना चेहरा बचाने के लिए हताश हो गए हैं। इसलिये उन्होंने आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया और साक्षात्कार दिया। हम समझते हैं कि चुनाव के लिए अंतिम चरण के मतदान से ४८ घंटे पहले ऐसे साक्षात्कार की अनुमति नहीं दी जा सकती है । हमने ऐसा साक्षात्कार कभी नहीं दिया ।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download