दो आतंकी ढेर, एक जवान शहीद
दो आतंकी ढेर, एक जवान शहीद
श्रीनगरजम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर आतंकियों के खिलाफ क़डी कार्रवाई की है। शुक्रवार सुबह शुरू हुई मुठभे़ड में दो आतंकी मारे गए हैं्। इस दौरान हमारा एक जवान शहीद हो गया। यह कार्रवाई उत्तरी कश्मीर में सोपोर के बेहरमपोरा इलाके में हुई। सुरक्षाबलों को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि इस इलाके में आतंकी छुपे हुए हैं्। इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया और आतंकियों की घेराबंदी शुरू हो गई। खुद को चारों ओर से घिरता देख आतंकियों ने गोलीबार शुरू कर दी। इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी गोलियां चलाईं और दो आतंकी मारे गए्। ये आतंकी सोपोर के पजलपोरा गांव में पनाह लिए हुए थे। मुठभे़ड में दोनों ओर से जबरदस्त गोलीबारी हुई। सेना के जवान को गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। वहां इलाज के दौरान उन्होंने आखिरी सांस ली।आतंकियों के मारे जाने के बाद इस इलाके में तनाव व्याप्त हो गया है, जिसके मद्देनजर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं्। साथ ही स्कूल-कॉलेज बंद करवा दिए गए हैं्। सुरक्षाबलों ने गुरुवार को ही आतंकियों पर जोरदार धावा बोला था। त्राल और बारामुला में हुई मुठभे़ड में सुरक्षाबलों ने कुल छह आतंकी मार गिराए थे। सुरक्षाबलों की इस ब़डी कामयाबी से आतंकियों के हौसले पस्त होते जा रहे हैं्।गुरुवार शाम को ही त्राल के नादेर में स्थित सेना के कैंप पर आतंकियों ने हमला किया था। इसमें एक जवान शहीद हो गया। इसके कुछ ही घंटों बाद सुरक्षाबलों ने सोपोर में आतंकियों को झटका दिया और ताब़डतो़ड कार्रवाई कर दो आतंकी ढेर कर दिए्।