कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में योगदान के लिए सांसदों का वेतन 30% घटाने के लिए अध्यादेश जारी

कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में योगदान के लिए सांसदों का वेतन 30% घटाने के लिए अध्यादेश जारी

संसद भवन

नई दिल्ली/भाषा। कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर उत्पन्न स्थिति को देखते हुए सांसदों के वेतन को एक वर्ष के लिए 30 प्रतिशत कम करने के उद्देश्य से एक कानून में संशोधन के लिए मंगलवार को एक अध्यादेश जारी किया गया।

Dakshin Bharat at Google News
संसद सदस्यों का वेतन, भत्ते एवं पेंशन (संशोधन) अध्यादेश 2020 तत्काल प्रभाव से लागू हो गया। इस अध्यादेश के माध्यम से संसद सदस्यों के वेतन, भत्ता एवं पेंशन अधिनियम 1954 में एक नई उपधारा को जोड़ा जा रहा है जो तनख्वाह को कम करने से संबंधित है।

नए प्रावधान के अनुसार, कोरोना वायरस से उपजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सांसदों का वेतन एक साल के लिए 30 फीसदी कम किया जाता है जो एक अप्रैल 2020 से प्रभावी है।

नए प्रावधानों में कहा गया है कि सांसदों को मिलने वाले वेतन की उप धारा 1 के प्रावधानों में अब एक अप्रैल 2020 से एक वर्ष के लिए 30 प्रतिशत की कमी की जाएगी ताकि कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति से निपटा जा सके ।

अध्यादेश को सोमवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल गई थी। इस अध्यादेश के स्थान पर संसद के अगले सत्र में एक विधेयक लाया जाएगा।

अध्यादेश में कहा गया है कि कोरोना वायरस महामारी ने तेजी से राहत एवं मदद के महत्व को दर्शाया है और इसलिए महामारी को रोकने के मकसद से कुछ आपात कदम उठाना जरूरी है।

ऐसी स्थिति को नियंत्रित करने एवं निपटने के लिए यह जरूरी है कि सांसदों के वेतन एवं भत्ते को कम करके संसाधन जुटाए जाएं। गौरतलब है कि लोकसभा में 543 सदस्य और राज्यसभा में 245 सदस्य हैं ।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download