ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए प्रकार पर क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन?

ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए प्रकार पर क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन?

ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए प्रकार पर क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन?

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन

नई दिल्ली/भाषा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए प्रकार (स्ट्रेन) के संक्रमण को लेकर चिंताओं के बीच सोमवार को कहा कि सरकार सतर्क है और घबराने की आवश्यकता नहीं है।

Dakshin Bharat at Google News
हर्षवर्धन ने कहा कि सरकार ने पिछले एक साल में हर वह काम किया है, जो कोविड-19 से निपटने के लिए महत्वपूर्ण था।

उन्होंने कोरोना वायरस के नए स्वरूप के संक्रमण को लेकर चिंताओं और ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध की मांग के संबंध में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘मैं कहना चाहूंगा कि ये काल्पनिक स्थितियां हैं, ये काल्पनिक बातें है, ये काल्पनिक चिंताएं हैं… अपने आप को इससे दूर रखें।’

हर्षवर्धन ने कहा, ‘सरकार हर चीज के बारे में पूरी तरह जागरूक है। यदि आप मुझसे पूछें, तो इतना घबराने की कोई जरूरत नहीं है, जैसा कि इस संवाददाता सम्मेलन में देखा जा रहा है।’

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download