लालू एवं मिश्रा की अदालत में पेशी

लालू एवं मिश्रा की अदालत में पेशी

रांची। बहुचर्चित चारा घोटाले मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और जगन्नाथ मिश्रा शुक्रवार को यहां केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत में पेश हुए। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में यादव और मिश्रा पेश हुए। देवघर कोषागार से करीब ९७ लाख रुपए अवैध निकासी से जु़डे आरसी ६४ए/९६ इस मामले में यादव को पहले ही जमानत मिल चुकी है जबकि अदालत में शुक्रवार को सशरीर उपस्थित होने के बाद मिश्रा को भी जमानत मिल गई। वहीं, चारा घोटाले के एक अन्य मामले में राजद प्रमुख लालू यादव सीबीआई के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में भी पेश हुए। रांची के डोरंडा कोषागार से १३९.३७ करो़ड अवैध निकासी से जु़डा आरसी ४७ए/९६ मामला चारा घोटाले में सबसे अधिक अवैध निकासी का है। गौरतलब है कि चारा घोटाले मामले में सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा राजद अध्यक्ष लालू यादव समेत अन्य को चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी से जु़डे आरसी २०ए/९६ मामले में सजा सुनाई जा चुकी है। लेकिन, सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो चारा घोटाले से संबंधित अन्य सभी मामलों में अभी जमानत पर हैं। इस बीच, मनी लाउंड्रिंग से जु़डे मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु को़डा भी शुक्रवार को विशेष न्यायालय में पेश हुए।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download