जालोर, सिरोही में बाढ़ की हालत में सुधार नहीं

जालोर, सिरोही में बाढ़ की हालत में सुधार नहीं

जयपुर। राजस्थान के बा़ढ प्रभावित जालोर और सिरोही में अभी भी हालात गंभीर बने हुए हैं, हालांकि पाली जिले में कुछ सुधार हुआ है।राज्य के प्रमुख शासन सचिव (आपदा राहत) हेमंत गेरा, जालोर के जिलाधिकारी लक्ष्मी नारायण सोनी और पाली के जिलाधिकारी सुधीर नायक ने बताया कि पिछले २४ घंटों में करीब २०० लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।अधिकारियों ने बताया कि बा़ढ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए भारतीय वायु सेना के पांच हेलीकॉप्टर लगातार बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।सोनी के अनुसार जालोर में पे़ड पर च़ढकर शरण लिए हुए सात लोगों को भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर ने सुरक्षित बाहर निकाला है।उनके अलावा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और जिला प्रशासन के बचाव दलों ने १९ लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया है। नायक के अनुसार पाली में बा़ढ की स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है। सोमवार को जिले में विभिन्न स्थानों पर फंसे करीब १५० लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।गेरा के अनुसार बा़ढ प्रभावित इलाकों में बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। बा़ढ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में एनडीआरएफ, सेना और जिला प्रशासन की टीमें लगी हुई हैं। फंसे हुए लोगों को भोजन और पेय जल मुहैया कराया जा रहा हैं मौसम विभाग ने आगामी चौबीस घंटों के दौरान दक्षिण-पश्चिचमी और पश्चिमी-पूर्वी राजस्थान में मूसलाधार वर्षा होने की आशंका जताई है।प्रदेश के माउंट आबू में सबसे अधिक ७३३.६ मिलीमीटर वर्षा हुई हैं जबकि जालोर में ४३, बा़डमेर में ४१.६, फलोदी में २७.६, जोधपुर में २६ और डबोक में १८ मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। जयपुर में कल रात से वर्षा का दौर थम गया है लेकिन काले बादल छाए हुए हैं।

Dakshin Bharat at Google News
जयपुर। मरु प्रदेश कहलाए जाने वाले राजस्थान में इस बार मानसून की बारिश ने हाहाकार मचा दिया है। भारी बारिश के कारण कुछ इलाकों में ट्रेक के नीचे पानी भर जाने के कारण रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो गया है जिससे आज लंबी दूरी की ट्रेनों को भी आंशिक तौर पर रद्द करना प़डा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी तरुण जैन ने बताया कि अहमदाबाद मंडल पर पालनपुर-उमरदेशी-छापी रेलखंड पर भारी बारिश के कारण ट्रेक के नीचे पानी भर जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है।जानकारी के अनुसार बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली गा़डी संख्या १२४८०, बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर रेलसेवा को मंगलवार से रद्द कर दिया गया है। ऐसे ही गा़डी संख्या ७९४३८, आबूरोड-मेहसाना डेमू को भी मंगलवार से आंशिक तौर पर रद्द कर दिया गया है। इसी तरह गा़डी संख्या ७९४३२, मेहसाना-अहमदाबाद डेमू रेलसेवा भी मंगलवार से अग्रिम सूचना तक रद्द रहेगी। ंद्म ख्य्यठ्ठणक्कद्भह्र ·र्ष्ठैं द्बय्ख्श्च द्बष्ठ्र झ्यद्यप्त्रश्चद्मभारी बारिश के कारण कुछ रेलगाि़डयों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। रेलवे सूत्रों के अनुसार बांद्रा से चलकर जयपुर आने वाली गा़डी संख्या १९७०७, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर अरावली एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया वडोदरा-रतलाम-चन्देरिया-अजमेर होकर चलाया जाएगा। बांद्रा टर्मिनस से चलकर बीकानेर को आने वाली गा़डी संख्या १४७०८, बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया रतलाम-चन्देरिया-अजमेर -मारवा़ड जं. होकर संचालित किया गया। अहमदाबाद से चलकर आगरा फोर्ट को जाने वाली गा़डी संख्या १२५४८, अहमदाबाद-आगरा फोर्ट को परिवर्तित मार्ग वाया गोधरा-रतलाम-नागदा-बयाना होकर संचालित किया गया है। ओखा से चलकर जयपुर को आने वाली गा़डी संख्या १९५७३, ओखा-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन को परिवर्तित मार्ग वाया आणंद-गोधरा-रतलाम-चन्देरिया-अजमेर होकर संचालित किया जा रहा है। बेंगलूरु से चलकर भगत की कोठी जोधपुर की ओर आने वाली गा़डी संख्या १६५३४, बेंगलूरु-भगत की कोठी एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया वडोदरा -गोधरा-रतलाम-चन्देरिया-अजमेर-मारव़ड जं. होकर संचालित किया जा रहा है। ज्स्फ्ध्द्बष्ठद्य-ृब्द्बख्रय्द्धय्ख्र र्चैंट्ट ब्रुृय् द्धैंख्रप्रदेश में इन्द्रदेवता की जबरदस्त मेहरबानी का दौर जारी है, वहीं कई क्षेत्रों में बा़ढ से हालात हो गए है। पाली, जालौर, सिरोही जिलों में बारिश आफत बनकर बरस रही है तथा हालात लगातार बिग़डते जा रहे हैं। वहीं जालोर के सांचोर में हालात बिग़डने से जैसलमेर-अहमदाबाद मार्ग बंद हो चुका है। जैसलमेर के साथ-साथ बा़डमेर-अहमदाबाद मार्ग भी ठप्प है। सांचोर में हालात बिग़डने से जैसलमेर-अहमदाबाद को जाने वाली बसों के पहिए ठप्प हो गए हैं। अहमदाबाद मार्ग ठप्प होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना प़ड रहा है। जैसलमेर से प्रतिदिन करीबन एक दर्जन बसें अहमदाबाद तक जाती है। व्यापार, चिकित्सा के लिहाज से जैसलमेरवासियों की पहली पसंद अहमदाबाद है लेकिन मार्ग ठप्प होने से भारी परेशानी उठानी प़ड रही है। इसी प्रकार जैसलमेर से बेंगलूरु, चेन्नई जाने वाले यात्रियों को अहमदाबाद होकर ही गुजरना प़डता है ऐसे में लंबी दूरी तय करने वाले यात्री भी बेहद परेशान है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download