योग से मन एवं शरीर स्वस्थ रहते हैं : राजे
योग से मन एवं शरीर स्वस्थ रहते हैं : राजे
जयपुर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेशवासियों के स्वस्थ एवं मंगलमय जीवन की कामना करते हुए योग को अपनाने की अपील की है। श्रीमती राजे ने अपने संदेश में कहा कि योग के माध्यम से व्यक्ति न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहता है। योग से आंतरिक शुद्धता के साथ जीवन में अनुशासन भी ब़ढता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र महासभा ने २१ जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का निर्णय लिया, जो हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। आज दुनियाभर के लोग योग के महत्व को समझकर इसे अपना रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं तथा इस दिन प्रदेश में होने वाले कार्यक्रमों में भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं।