आंध्र और तेलंगाना को शीघ मिल सकते हैं नए राज्यपाल !

आंध्र और तेलंगाना को शीघ मिल सकते हैं नए राज्यपाल !

हैदराबाद। केंद्र सरकार आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के साथ अन्य ८ राज्यों में नए राज्यपालों की शीघ्र नियुक्ति कर सकती है। इन राज्यों में अरुणाचल प्रदेश, बिहार, मेघालय, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा और सिक्किम शामिल हैं। इनमें से अरुणाचल प्रदेश, तेलंगाना, बिहार, मेघालय, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु के राजभवन अतिरिक्त कार्यभार के भरोसे चल रहे हैं। इनके अलावा ओडिशा, सिक्किम और आंध्र प्रदेश के भी राज्यपाल बदलने की चर्चा है।ज्ञातव्य है कि आंध्रप्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हा मई २०१२ से पद पर बने हुए हैं और उनका कार्यकाल इस साल मई में समाप्त भी हो चुका है। इतना ही नहीं, उनके पास तेलंगाना का भी अतिरिक्त प्रभार है। सूत्रों की मानें तो इन दोनों राज्यों के राजभवन में केंद्र सरकार शीघ्र ही नए चेहरे सामने ला सकती है। हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि राज्यपाल नरसिम्हा के स्थान पर किन चेहरों को लाया जाएगा। माना जा रहा है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार और भाजपा के संगठन में फेरबदल के साथ ही पिछले कुछ समय से अटकी राज्यपालों की नियुक्ति का काम भी शीघ्र कर दिया जाएगा। हालांकि इसके लिए अक्टूबर तक का इंतजार करना प़ड सकता है क्योंकि २ सितम्बर के आसपास केंद्रीय कैबिनेट में फेरबदल के आसार हैं और इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश दौरे पर भी जाएंगे। इसके बाद पितृपक्ष शुरू हो जाएगा। लिहाजा राज्यपालों की नियुक्ति अक्टूबर माह में हो सकती है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download