हम पत्थरबाजी नहीं करते, ये तो कांग्रेस का काम है : वसुंधरा
हम पत्थरबाजी नहीं करते, ये तो कांग्रेस का काम है : वसुंधरा
किशनग़ढ । राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बुधवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हम पत्थरबाजी नहीं करते। इस काम में तो कांग्रेस माहिर है। सीएम राजे बुधवार को किशनग़ढ में एयरपोर्ट के लोकार्पण कार्यक्रम में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि पत्थरबाजी की यह आदत तो कांग्रेस की है। वे काम नहीं करते है, केवल पत्थर लगाते है। किशनग़ढ एयरपोर्ट के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से पत्थर लगवा दिया, लेकिन काम कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि इसी तरह सोनिया गांधी को बुलाकर लाए और बा़डमेर में रिफाइनरी के लिए शिलान्यास कराया। यहीं हाल परवन नदी प्रोजेक्ट का रहा। उन्होंने कहा कि रिफाइनरी के लिए चुनाव से पहले आए और पत्थर लगाकर चले गए। बाद में इस प्रोजेक्ट की लागत ५६ हजार करो़ड रुपए थी जो घटकर अब मात्र १६ हजार करो़ड की हो गई है। उन्होंने कहा कि वहां पत्थर तभी लगाया जाएगा जब काम शुरू हो जाएगा।र्द्म·र्ष्ठैं झ्ह्वत्र्द्य ं·र्ैंमष्ठ ·र्ैंद्यष्ठ्र, त्रह् फ्स्र·र्ैंठ्ठणक्कह्र ट्टु·र्ैं द्नद्य ज्य्ॅैंकिशनग़ढ एयरपोर्ट के लोकार्पण के दौरान सीएम ने कांग्रेस की कार्यशैली पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यदि उनके लगाए पत्थरों को इकट्ठा किया जाए तो सैक़डों ट्रक भर जाएंगे, लेकिन काम कहीं नजर नहीं आएगा। राजे ने कहा कि किशनग़ढ एयरपोर्ट से फूड पार्क, मार्बल व्यवसाय और टैक्सटाइल को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही राजस्थान से आगरा और वाराणसी जैसे शहरों को हवाई सेवाओं से जो़डा जाएगा। इससे प्रदेश में ट्यूरिज्म और बिजनेस ब़ढेगा।