प्रकाश पर्व को सफल बनाना हमारा कर्त्तव्य : नीतीश
प्रकाश पर्व को सफल बनाना हमारा कर्त्तव्य : नीतीश
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिक्खों के दसवें गुरू गोविंद सिंह के ३५०वें प्रकाश पर्व के आयोजन को सरकार का कर्त्तव्य बताया और कहा कि प्रकाशोत्सव की शुरुआत की तरह ही इसके समापन समारोह को सफल बनाने के लिए भी हरसंभव सहयोग दिया जाएगा। कुमार ने रविवार को यहां प्रकाश पर्व के समापन समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के बाद संवाददाताओं से कहा, इस उत्सव को सफल बनाना हमारा कर्त्तव्य है। राज्य सरकार इसके समापन समारोह में भी हरसंभव सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि पिछली बार जिस तरह का आयोजन हुआ उसको लेकर देश-विदेश में रहने वाले सिक्खों के मन में काफी उत्सुकता है। इसलिए इस बार भी और अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली बार की तरह इस बार भी राजधानी पटना के बाईपास में टेंट सिटी, दीवान हॉल और फिर कंगन घाट में टेंट सिटी का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लंगर की बेहतर व्यवस्था के साथ ही श्रद्धालुओं को आवागमन में कोई असुविधा न हो, इसके पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे हैं।