चूहे पी गए 170 लीटर केरोसिन!
चूहे पी गए 170 लीटर केरोसिन!
कोटा। सार्वजनिक वितरण प्रणाली में लगे घुन को खत्म करना शायद आसान नहीं होगा। राजस्थान में गेहूं व राशन के अन्य सामान की कालाबाजारी करने वालों पर इन दिनों एसीबी कार्रवाई कर रही है। इस दौरान राज्य सरकारी एक आईएएस सहित १९ से ज्यादा अधिकारियों को सस्पेंड कर चुकी है।वहीं रविवार को कोटा के शिवपुर में एक राशन डीलर के यहां जब छापेमारी की गई तो उसकी बात सुनकर जांच अधिकारी भी हैरान रह गए। जांच में सामने आया कि यह डीलर एक वर्ष २९१ क्विंटल गेहूं बाजार में बेच दिया है। वहीं केरोसिन के स्टॉक पर जब उससे जवाब मांगा तो वह बोला कि १७१ लीटर केरोसिन चूहे पी गए। यहीं नहीं वह बार-बार इसी बात का दोहरात रहा कि इतना केरोसिन चूहे पी गए है। इसके बाद मौके पर पहुंचे रसद अधिकारियों ने राशन डीलर गुरुमुखदास पर कार्रवाई करते हुए उसका लाईसेंस निरस्त कर उसकी दोनों दुकानों को सीज कर दिया। अधिकारियों को अनुसार अब राशन डीलर के खिलाफ एफआईआर भी कराई जाएगी। गौरतलब है कि राजस्थान में बीते करीब दस दिनों से कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसमें ६० से अधिक आटा मिल पर भी छापे मारे गए है।