मरते दम तक सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ता रहूंगा : लालू

मरते दम तक सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ता रहूंगा : लालू

पटना। चारा घोटाला के एक मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत से दोषी करार दिए जाने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को कहा कि मरते दम तक वह सामाजिक न्याय की ल़डाई ल़डते रहेगें। यादव ने एक के बाद कई ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए लिखा, धूर्त भाजपा अपनी जुमलेबा़जी एवं कारगु़जारियों को छुपाने और वोट प्राप्त करने के लिए विपक्षियों का सार्वजनिक छवि बिगा़डने के लिए राजनीति में अनैतिक और द्वेष की भावना से ग्रस्त गंदा खेल खेलती है। झूठे जुमले बुनने वालों सच अपनी ि़जद पर ख़डा है। धर्मयुद्ध में लालू अकेला नहीं पूरा बिहार साथ ख़डा है।राजद अध्यक्ष ने चिर परिचित अंदाज में कहा, ऐ सुनो कान खोल कर, आप इस गुद़डी के लाल को परेशान कर सकते हो, पराजित नहीं। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने सामंतवादी ताकतों को चुनौती देते हुए कहा कि सामंतीवादी ता़कतों, जानता हूं, लालू तुम्हारी राहों का कांटा नहीं, आंखों की कील है पर इतनी आसानी से नहीं उखा़ड पाओगे। ना ़जोर चलेगा लाठी का लालू लाल है माटी का।यादव ने कविताई अंदाज में कहा, साथ हर बिहारी है, अकेला सब पर भारी है। सच की रक्षा करने को लालू का संघर्ष जारी है। मरते दम तक सामाजिक न्याय की ल़डाई ल़डता रहूंगा। जगदेव बाबू ने गोली खाई, हम जेल जाते रहते हैं लेकिन मैं झुकूंगा नहीं। ल़डते-ल़डते मर जाऊँगा लेकिन मनुवादियों को हराऊंगा। यादव ने कहा, देश के न्यायप्रिय और शांतिप्रिय साथियों हर षड्यंत्र से बचना होगा। हर हाल में ल़डना होगा। विजयपथ पर चलना होगा। जय हिंद।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download