नीतीश ने भाजपा से हाथ मिलाकर ११ करोड़ जनता का विश्वास तोड़ा : शरद

नीतीश ने भाजपा से हाथ मिलाकर ११ करोड़ जनता का विश्वास तोड़ा : शरद

पटना। जनता दल-यूनाईटेड (जद-यू) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि वर्ष २०१४ के लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जो वादा किया था उससे देश में परिवर्तन आ सकता था लेकिन अब तक यह वादा केवल जुमलेबाजी साबित हुई है। यादव ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश की हालत विकट और गंभीर है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में कोई कामकाज सही ढंग से नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय भाजपा ने दो करो़ड नौजवानों को रोजगार, खेती में लागत का डे़ढ गुना और लोगों के बैंक खाते में १५-१५ लाख रुपए देने का वादा किया था, लेकिन उसकी सरकार बनने के बाद अभी तक पूरा नहीं हो सका है। पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव के समय ’’सबका साथ, सबका विकास’’ का वादा किया गया था जो अबतक केवल जुमलेबाजी साबित हुई है। डिजिटल इंडिया का नारा दिया गया लेकिन बहुसंख्यक समाज के लोग सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) से वाकिफ नहीं हैं जिसके कारण यह विफल साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया सिर्फ नारा बनकर रह गया है। यादव ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में देश के अलग-अलग बैंकों में ७३ हजार करो़ड रुपए का घोटाला उजागर हुआ है। घोटालेबाज नीरव मोदी जहां फरार हो गया वहीं विक्रम कोठारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि देश की आंतरिक एवं बाह्य सुरक्षा की जिम्मेवारी केंद्र सरकार की होती है लेकिन आमलोगों की गा़ढी कमाई का घोटाला कर लिया गया। पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार स्वयं को ’’सुपरपावर’’ बताती है लेकिन इतने ब़डे घोटाले के बाद भी नीरव और कोठारी अभी भी ताल ठोक रहे हैं। अभी तक कई ब़डे घोटालेबाज फरार हैं और सरकार उन्हें पक़ड नहीं पाई है। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार सिर्फ भाषण देती है और संविधान के खिलाफ बोलती रहती है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download