कश्मीरी युवक को आईएस से हमदर्दी रखने के शक में यूएई ने निकाला, पेशे से है इंजीनियर
कश्मीरी युवक को आईएस से हमदर्दी रखने के शक में यूएई ने निकाला, पेशे से है इंजीनियर
श्रीनगर। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने एक कश्मीरी युवक को कुख्यात आतंकी संगठन आईएसआईएस से हमदर्दी रखने के शक में देश से निकाल दिया है। इस युवक को भारत भेज दिया गया है। अब सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं। अधिकारियों ने रविवार को इसका खुलासा किया है। जानकारी के अनुसार, श्रीनगर के चत्तातबल इलाके के निवासी इरफान अहमद जारगार को आतंकी संगठन आईएस से हमदर्दी रखने के शक में निकाल दिया गया।
इरफान को 14 अगस्त को भारत भेजा गया। अब एनआईए उससे पूछताछ कर जानने की कोशिश कर रही है कि वह किस हद तक आतंकी संगठन में रुचि रखता था। जम्मू-कश्मीर पुलिस भी इरफान की जांच में जुटी है। इरफान पेशे से इंजीनियर है। वह सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय था। यहां वह आईएस की विचारधारा से जुड़ी सामग्री में रुचि रखता था। उसने कई बार ऐसी प्रतिबंधित सामग्री पसंद की।उसने आईएस द्वारा इराक और सीरिया में मचाए खूनी खेल को पसंद किया। उसके बाद वह एजेंसियों के निशाने पर आ गया। आतंकी संगठन के प्रति इरफान का रुझान देख यूएई प्रशासन सतर्क हो गया। उसे अपने देश में रखना खतरनाक महसूस होने लगा। इसलिए उसने फैसला किया कि इरफान को भारत भेज दिया जाए।
इससे पहले दुबई पुलिस ने इरफान से पूछताछ की। वह जिन सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर सक्रिय था, उनकी जांच की तो एजेंसियां हैरान रह गईं, क्योंकि इरफान इराक और सीरिया में आईएस की हिंसक गतिविधियों को लाइक करता पाया गया। इरफान से कई सवाल पूछने के बाद उसे भारत को सौंप दिया गया है। पुलिस और जांच एजेंसियां यह जानने में जुटी हैं कि इरफान किन गतिविधियों में शामिल रहा और उसका इरादा क्या था।