अलीगढ़: प्रशासन ने सड़कों पर धार्मिक आयोजनों पर रोक लगाई

अलीगढ़: प्रशासन ने सड़कों पर धार्मिक आयोजनों पर रोक लगाई

अलीगढ़

अलीगढ़/भाषा। अलीगढ़ प्रशासन ने सड़कों पर धार्मिक आयोजनों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। यह निर्णय कुछ हिंदुत्व समूहों द्वारा सड़कों पर नमाज पढ़ने के खिलाफ हनुमान चालीसा पाठ करने की योजना के बाद आया है।

Dakshin Bharat at Google News
एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को कहा कि जिला प्रशासन ने यह कदम किसी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए ऐहतियात के तौर पर उठाया है।

जिला प्रशासन गत सप्ताह उस समय हरकत में आ गया था जब हिंदू जागरण मंच सहित कुछ हिंदुत्व समूहों ने प्रत्येक मंगलवार को सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ करने और आरती करने की घोषणा की थी।

ये संगठन मुस्लिमों द्वारा शुक्रवार को जुमे की नमाज सड़कों पर अदा करने का विरोध कर रहे थे। अलीगढ़ प्रशासन का निर्णय हालांकि हिंदू जागरण मंच के नेताओं को पसंद नहीं आया और उसने घोषणा कि वे ‘प्रतिबंध की अवहेलना करेंगे।’

हिंदू जागरण मंच के प्रदेश महासचिव सुरेंद्र सिंह भागोर ने प्राधिकारियों को सार्वजनिक रूप से चुनौती दी और सड़क पर सभी धार्मिक आयोजनों को प्रतिबंधित करने को लेकर अलीगढ़ जिलाधिकारी को चेतावनी दी।

उन्होंने शुक्रवार को एक बयान में जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह को हनुमान चालीसा पाठ के वाचन को प्रतिबंधित करने के उनके आदेश पर आगे बढ़ने के खिलाफ आगाह किया।

अधिकारी ने कहा कि चेतावनी देने वाला उनका वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद शनिवार को उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147 और 506 और 153 के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने कहा कि आगे की जांच जारी है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download