उप्र: बिजली के तार से उलझकर चार्टर विमान में लगी आग, कोई हताहत नहीं

उप्र: बिजली के तार से उलझकर चार्टर विमान में लगी आग, कोई हताहत नहीं

क्षतिग्रस्त विमान का मलबा

अलीगढ़ (उप्र)/भाषा। अलीगढ़ शहर के पास मंगलवार को एक निजी चार्टर विमान में हाईटेंशन बिजली के तार उलझ जाने की वजह से आग लग गई। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

Dakshin Bharat at Google News
उपजिलाधिकारी रंजीत सिंह ने बताया कि गांधी पार्क थाना क्षेत्र में धनीपुर के पास एयर ट्रेनिंग सेंटर में किसी विमान की मरम्मत के लिए सामान और टेक्नीशियन लेकर दिल्ली से आया एक निजी चार्टर विमान हवाई पट्टी पर उतरते समय एक हाईटेंशन तार में उलझकर झटके से नीचे आ गया और उसमें आग लग गई।

उन्होंने बताया कि विमान में सवार पायलट समेत सभी छह लोग कूदकर सकुशल बाहर निकल आए। सिंह ने बताया कि दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download