जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी, डोडा में हिजबुल का शीर्ष कमांडर ढेर
जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी, डोडा में हिजबुल का शीर्ष कमांडर ढेर
जम्मू/भाषा। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान हिजबुल मुजाहिदीन के एक शीर्ष आतंकवादी को मार गिराया, जबकि उसका एक साथी भाग निकलने में सफल रहा।
जम्मू क्षेत्र के जनसंपर्क अधिकारी (रक्षा) लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि जिले के गोंडाना इलाके में सेना और पुलिस के जवानों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों को इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिली थी।डोडा-किश्तवाड़-रामबन रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक सुजीत कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का हारून वानी मारा गया जो ए++ श्रेणी का आतंकवादी था। वह जिले के गट्टा इलाके का रहने वाला था।
Harun Hafaz was wanted in many terrorist incidents including killing of political activists & weapon snatching in Kishtwar. He was an associate of Osama Javed, Hizbul Mujahideen commander, Kishtwar who was killed at Ramban by police & security forces. https://t.co/A8IxE5aenn
— ANI (@ANI) January 15, 2020
उन्होंने कहा कि एक अन्य आतंकवादी बर्फीले क्षेत्रों की ओर भाग गया और उसे पकड़ने के लिए ऑपरेशन जारी है। कुमार ने कहा कि एक एके-47 राइफल, तीन मैगजीन, 73 कारतूस, एक चीनी ग्रेनेड और एक रेडियो सेट बरामद किए गए हैं।