गुजरात में चक्रवात ‘निसर्ग’ के पहुंचने से पहले तटीय इलाकों से हजारों लोगों को निकाला गया
गुजरात में चक्रवात ‘निसर्ग’ के पहुंचने से पहले तटीय इलाकों से हजारों लोगों को निकाला गया
अहमदाबाद/भाषा। चक्रवाती तूफान ‘निसर्ग’ के राज्य में पहुंचने से पहले गुजरात के वलसाड और नवसारी जिलों के तटीय इलाकों में रहने वाले करीब 43,000 लोगों को वहां से हटा कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
राज्य सरकार ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के 13 दल और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के छह दलों को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है। सरकार ने कहा कि एनडीआरएफ के पांच और बलों को बुलाया गया है।वलसाड के कलेक्टर आरआर रवाल ने कहा, ‘हमने अभी तक तटीय इलाकों पर रहने वाले करीब 32,000 लोगों को अस्थायी आश्रय गृहों में भेजा है। अभी बादल छाए हैं लेकिन हवा चलनी शुरू नहीं हुई है।’ एक अन्य अधिकारी ने बताया कि नवसारी जिले के विभिन्न गांवों से करीब 11,000 लोगों को निकाला गया है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने चक्रवात के गुजरात के तट पर न पहुंचने का भी संकेत दिया है और कहा है कि राज्य के तटीय इलाकों में तेज हवाएं चलने और भारी बारिश के साथ इसका असर जरूर दिखेगा।