उप्र में एक और एनकाउंटर: पुलिस ने बहराइच में 50 हजार के इनामी बदमाश को मार गिराया
उप्र में एक और एनकाउंटर: पुलिस ने बहराइच में 50 हजार के इनामी बदमाश को मार गिराया
लखनऊ/भाषा। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में पचास हजार का इनामी बदमाश शुक्रवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया। पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।
अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि ‘गोरखपुर के रहने वाले पन्ना यादव उर्फ सुमन यादव को हरदी इलाके के अहिरनपुरवा गांव में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने घेर लिया था, जिसके बाद मुठभेड़ में वह मारा गया।’ पन्ना यादव कानपुर का रहने वाला था और वह हत्या, लूट, डकैती जैसे दर्जनों मामलों में वांछित था।A notorious criminal, Panna Yadav, was injured in an encounter with Special Task Force at Ahiranpurwa village in Hardi area of Bahraich last night. He was rushed to district hospital where he died. He was a resident of Gorakhpur & carrying a reward of Rs 50,000: SP Vipin Mishra pic.twitter.com/b9UEWcRIXF
— ANI UP (@ANINewsUP) July 10, 2020
वहीं, एसपी विपिन मिश्रा ने बताया कि बीती रात अहिरनपुरवा गांव में स्पेशल टास्क फोर्स के साथ मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी पन्ना यादव घायल हो गया था। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।