मुत्तप्पा राई: जिस डॉन ने पुलिस और खुफिया एजेंसियों को छकाया, वो मौत से हार गया

मुत्तप्पा राई: जिस डॉन ने पुलिस और खुफिया एजेंसियों को छकाया, वो मौत से हार गया

बेंगलूरु/भाषा। अंडरवर्ल्ड डॉन रहे मुत्तप्पा राई की शुक्रवार को यहां एक निजी अस्पताल में कैंसर से जूझते हुए मौत हो गई। अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
सूत्रों ने बताया कि 68 वर्षीय मुत्तप्पा राई पिछले एक साल से मस्तिष्क कैंसर से पीड़ित था और उसे मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसकी देर रात 2:30 बजे मौत हो गई। मुत्तप्पा के दो बेटे हैं।

दक्षिण कन्नड़ के पुत्तूर शहर में तुलु भाषी बन्त परिवार में जन्मे मुत्तप्पा राई ने बहुत कम उम्र में ही अपराध की दुनिया में प्रवेश कर लिया था।

कर्नाटक पुलिस ने राय के खिलाफ हत्या और साजिश समेत आठ मामलों में गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। साल 2002 में मुत्तप्पा को संयुक्त अरब अमीरात से भारत लाया गया था।

उसे यहां लाए जाने पर, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), अनुसंधान एवं विश्लेषण विंग (रॉ), खुफिया ब्यूरो (आईबी) और कर्नाटक पुलिस समेत कई जांच एजेंसियों ने उससे पूछताछ की थी। बाद में सबूतों की कमी के कारण उसे बरी कर दिया गया था।

अपने जीवन को सुधारने के प्रयास में मुत्तप्पा राई ने एक परमार्थ संगठन ‘जय कर्नाटक’ की स्थापना की थी। मुत्तप्पा ने 2011 में तुलु फिल्म ‘कांचिल्डा बाले’ और 2012 में कन्नड़ फिल्म ‘कटारी वीरा सुरसुंदरंगी’ में अभिनय किया था।

बॉलीवुड निर्देशक राम गोपाल वर्मा, उसके जीवन पर आधारित एक फिल्म बनाना चाहते थे, लेकिन किसी वजह से फिल्म अटक गई। उसके परिवार के सूत्रों ने बताया कि मुत्तप्पा का अंतिम संस्कार संभवत: शुक्रवार को बिदादी में किया जाएगा।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download