इस वर्ष पांच लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार कौशल : सिद्दरामैया

इस वर्ष पांच लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार कौशल : सिद्दरामैया

इस वर्ष पांच लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार कौशल ः सिद्दरामैयामैसूरु। मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने शनिवार को कहा कि ‘कौशल्य कर्नाटक योजना’’ के तहत आवश्यक कौशल विकास कर इस वर्ष करीब ५ लाख युवाओं को रोजगारमूलक बनाया जाएगा। विश्व कौशल दिवस पर कौशल्य मेला का उद्घाटन करने के बाद सिद्दरामैया ने घोषणा की कि उनकी सरकार ने वर्ष २०१७-१८ के दौरान राज्य में लगभग पांच लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा था, जिसके लिए आवश्यक व्यावसायिक कौशल प्रदान किया जाएगा ताकि वे नौकरी के लिए तैयार हो जाएं। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष, सरकार ने लगभग १.६० लाख युवाओं को रो़जगार कौशल दिया था। वर्ष-२०२० के अंत तक १.८० लाख नौकरियां तैयार की जानी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सभी को रोजगार नहीं दे सकती क्योंकि सरकार के विभिन्न विभागों में मात्र ६.५ लाख रिक्तियां हैं। इसलिए युवाओं के पास निजी क्षेत्र में रोजगार हासिल करने का शानदार अवसर है और इस कारण सरकार ने कौशल विकास की शुरुआत की है जिससे बेरोजगार युवाओं में उनकी योग्यता अनुरूप रोजगारमूल कौशल विकसित होगा या वे जिस क्षेत्र में रोजगार चाहते हैं उसके लिए कौशल विकसित कर सकेंगे। सिद्दरामैया ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नियोक्ताओं को एक मंच पर लाने के लिए मैसूरु और चामराजनगर जिलों में रोजगार मेला लगाया जाए। सिद्दरामैया ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मैसूरु में कर्नाटक ग्रामीण तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना की जाए। इस अवसर पर सिद्दरामैया ने प्रतीकात्मक रूप से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के कुछ विद्यार्थियों को टूल किट प्रदान किया। बाद में सिद्दरामैया ने जिले में कई विकास योजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि देश में पहला अवसर पर जब ११००० म्युनिसिपल कर्मचारियों को स्थायी रोजगार दिया गया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download