राज्य की ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों को बनाया जाएगा उन्नत
राज्य की ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों को बनाया जाएगा उन्नत
चेन्नई। मुख्यमंत्री ईडाप्पाडी के पलानीस्वामी ने सोमवार को विधानसभा में नियम ११० के तहत कई कल्याणकारी योजना शुरु करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अड्यार, उप्पनकुझी और कझिमुग क्षेत्रों के नवीकरण का काम सफलतापूर्वक पूरा हो गया है और अड्यार नदी के ४२ किलोमीटर लंबे तट के उन्नयन के कार्य को केन्द्र सरकार की अमृत योजना के तहत ५५५.४६ करो़ड रुपए की लागत से पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु ग्रामीण स़डक विकास योजना के माध्यम से करीब ८०० करो़ड रुपए की लागत से ३,५०० किलोमीटर के ग्रामीण स़डकों का उन्नयन किया जाएगा। इसी तरह, प्रधानमंत्री ग्राम स़डक योजना के तहत २,६५९ किलोमीटर ग्रामीण स़डकों और २५ पुलों का पुनर्निर्माण १,२५४ करो़ड रुपए की लागत से किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूहों को मजबूत करने के लिए कहा, ६०० करो़ड रुपए की लागत से १,००० नए भवनों का निर्माण करने की घोषणा की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने ३,१७८ करो़ड रुपए की लागत से २६.४९ लाख व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण करनेख् निगमों, नगर पालिकाओं और पहा़डी क्षेत्रों के पास स्थित ग्राम पंचायतों में ठोस कचरा प्रबंधन के मानक में सुधार करने के लिए ५०० करो़ड रुपए आवंटित करनें तथा महिलाओं के स्व-सहायता समूहों को इस वित्तीय वर्ष में ७,००० करो़ड रुपए का बैंक ऋण देने की घोषणा की।