छत्तीसगढ में बिजली संयंत्र स्थापित करने का समझौता बरकरार : शिवकुमार

छत्तीसगढ में बिजली संयंत्र स्थापित करने का समझौता बरकरार : शिवकुमार

बेलगावी। छत्तीसग़ढ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के बयान, कि छत्तीसग़ढ में बिजली उत्पादन संयंत्र स्थापित करने के एक समझौते को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने रद्द कर दिया है, को सूचना की कमी के कारण दिया गया बयान करार देते हुए राज्य के ऊर्जा मंत्री डी.के. शिवकुमार ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि यह परियोजना अभी भी शुरु होनी है लेकिन कर्नाटक को कोयला ब्लॉक आवंटित नहीं किए जाने के कारण देरी हुई है। विधान परिषद में प्रश्न काल के दौरान भाजपा सदस्य सुनील सुब्रमणि के सवाल पर शिवकुमार ने कहा कि सोमवार को रमन सिंह ने कर्नाटक में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान इस परियोजन से संबंधित जो बयान दिया था मैं उसकी आलोचना नहीं करता हूं क्यांेकि मेरा मानना है कि रमन सिंह को परियोजना के मुद्दे पर पूरी जानकारी नहीं थी जिस वजह से उन्होंने परियोजना रद्द होने की बात कही। शिवकुमार ने कहा कि मैं पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येड्डीयुरप्पा और तत्कालीन ऊर्जा मंत्री शोभा करंदलाजे की सराहना करता हूं जिन्होंने राज्य के हित मंे इस परियोजना पर करार किया। हालांकि राज्य सरकार इस प्रस्ताव को आगे नहीं ब़ढा पाई है क्योंकि अभी तक कर्नाटक को कोयला ब्लॉक आवंटित नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि मैं विपक्ष के नेता केएस ईश्वरप्पा से आग्रह करूंगा कि राज्य को कोल ब्लॉक आवंटन करवाने में वे राज्य सरकार का साथ दें। उन्होंने कहा, केन्द्रीय मंत्री से मिलने के लिए कृपया आप एक तिथि निर्धारित करें ताकि राज्य का प्रतिनिधिमंडल केन्द्र से कर्नाटक को कोल ब्लॉक आवंटित कराने पर चर्चा कर सके। ईश्वरप्पा ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस मुद्दे पर वे राज्य सरकार के साथ ख़डे हैं और वे छत्तीसगढ के मसले को देखेंगे। वहीं लोड शेडिंग को लेकर भाजपा द्वारा पूछे गए सवाल पर शिवकुमार ने कहा कि यह एक अस्पष्ट मुद्दा है और उसमें भी जब राज्य के थर्मल प्लांटों मंे कोयले की कम आपूर्ति हो रही है उस समय किसी विशेष जिले को अतिरिक्त बिजली आपूर्ति होना संभव नहीं लगता।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download