वापस भेजे जाएं चार लाख अवैध बांग्लादेशी : भाजपा

वापस भेजे जाएं चार लाख अवैध बांग्लादेशी : भाजपा

बेलगावी। भाजपा ने मंगलवार को मांग की कि राज्य सरकार कर्नाटक में अवैध रूप से रह रहे चार लाख बांग्लादेशियों की पहचान करे और उन्हें वापस उनके देश भेजे क्योंकि अवैध प्रवासी बांग्लादेशी राज्य में कानून और व्यवस्था की परेशानी पैदा कर रहे हैं। भाजपा सदस्य वाईए नारायणस्वामी ने मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए विधानसभा में अवैध प्रवासी बांग्लादेशियों का मुद्दा उठाया और कहा कि इनकी संख्या लाखों में है जो बेंगलूरु सहित राज्य के अन्य जिलों में रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजधानी बेंगलूरु में अपराध का ग्राफ बढा है और इसके पीछे भी एक प्रमुख कारण अवैध बांग्लादेशी ही हैं। उन्हांेने कहा कि इन अवैध बांग्लादेशियों ने आधार और पैन कार्ड तक बनवा रखे हैं और कई के नाम तो मतदाता सूची में शामिल हो चुके हैं, जो एक खतरनाक मामला है। गृहमंत्री रामलिंगा रेड्डी ने जवाब मंे कहा कि सरकार ने तय किया है कि राज्य के सभी ३० जिलों में अवैध प्रवासी बांग्लादेशियों का पता लगाने के लिए सर्वेक्षण किया जाएगा और उन्हें वापस बांग्लादेश भेजा जाएगा। उन्हांेने कहा कि केन्द्र सरकार को देश में अवैध रूप से प्रवेश कर रहे बांग्लादेशियों पर नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाने चाहिएं और विशेषकर असम की खुली सीमा पर चौकसी बरतने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मामले में अब तक ७९ मामले दर्ज किए हैं और ५१ अवैध बांग्लादेशियों को भेजा जा चुका है। इसके अतिरिक्त २९१ अन्य लोगों की पहचान भी की गई है। विपक्षी नेता जगदीश शेट्टर ने कहा कि देश में चार दशकों से बांग्लादेशियों की अवैध घुसपैठ हो रही है लेकिन हाल में वे कर्नाटक में प्रवेश करने लगे हैं जो कि एक गंभीर मामला है। भाजपा के मुख्य व्हिप सुनील कुमार ने कहा कि यह आंतरिक सुरक्षा के उल्लंघन का सवाल है और सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं ले रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि इससे खतरनाक स्थिति पैदा होगी। चिक्कमगलूरु जिले से आने वाले भाजपा के जीवराज ने मांग की कि सरकार आदेश का जांच दे और अधिकारियों को सजा दी जाए जिन्होंने अवैध बांग्लादेशियों को आधार और पैन कार्ड जारी करने में मदद की है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download