काजोल ने ‘पढ़ाई’ से बचने के लिए हिंदी फिल्मों में किया काम
काजोल ने ‘पढ़ाई’ से बचने के लिए हिंदी फिल्मों में किया काम
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल का आज जन्मदिन है। काजोल ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 17 साल की उम्र में की। अपने करियर में करीब 30 फिल्में करने वाली काजोल खुद को चूजी और लेजी भी बताती हैं। काजोल ने हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने साल 1997 में तमिल फिल्म ‘मिनसारा कनवू’ में काम किया था। इसके बाद उन्होंने सिर्फ हिंदी फिल्मों में ही काम करने पर ध्यान दिया। दरअसल इसके पीछे का रीजन काजोल ने बताया।एक रिपोर्ट के अनुसार वह कहती हैं, ‘ मैंने उन फिल्मों से दूरियां इसलिए बनाई क्योंकि इनके लिए मुझे बहुत पढ़ाई करनी पड़ती थी, जो मैं नहीं करना चाहती थी। सपने फिल्म के दौरान मैं बस सारा वक्त स्क्रिप्ट ही पढ़ती रह जाती थी। इसके अलावा मेरा सारा वक्त ऐसे ही निकल जाता था। मैं इस बात से परे शान होने लगी। इसके बाद मुझे लगा कि हिंदी के अलावा मैं अब और किसी भाषा की फिल्मों में काम नहीं करूंगी। दरअसल मुझे डायलॉग्स रटने में दिक्कत होती थी। इतनी पढ़ाई तो मैंने 10वीं क्लास में नहीं की थी। मैं हिंदी में कंफर्टेबल थी इस लिए सोचा कि हिंदी में ही काम करना बेहतर है। बता दें, काजोल एक बार फिर से तमिल फिल्म वीआपी2 में नजर आने वाली हैं ।