विवाद के बाद सोनी ने पहरेदार पिया की बंद किया

विवाद के बाद सोनी ने पहरेदार पिया की बंद किया

मुंबई। सोनी इंटरटेनमेंट टेलीविजन ने मंगलवार को कहा कि वह पहरेदार पिया की धारावाहिक का प्रसारण बंद करने जा रही है। ऐसा प्राइम टाइम से हटा कर देर रात कार्यक्रम प्रसारित करने के ब्राडकास्टिंग कंटेंट कंप्लेंटस काउंसिल (बीसीसीसी) के निर्देश के बाद किया गया है। पिछले महीने चैनल पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक की सामग्री को लेकर दर्शकों ने गुस्से का इजहार किया था। इसमें नौ साल का एक ल़डका (अफान खान) १८ साल की एक ल़डकी (तेजस्वी प्रकाश) से शादी कर लेती है। कई दर्शकों ने इसे बाल विवाह को ब़ढावा देने वाला कार्यक्रम करार दिया।चैनल ने एक बयान में कहा है, २८ अगस्त २०१७ से हम अपना कार्यक्रम पहरेदार पिया की का टेलीविजन पर प्रसारण नहीं करेंगे। हालांकि, हम समझ सकते हैं कि इस कार्यक्रम को प्रसारित नहीं करने के निर्णय से उन लोगों के लिए निराशाजनक होगा जिनकी रचनात्मक ऊर्जा इसमें लगा हुआ है, हम (एक चैनल के तौर पर) आश्वस्त करते हैं कि अपने आगामी नए कार्यक्रमों में दर्शकों की पसंद पर ध्यान के्द्रिरत किया जाएगा। दो सप्ताह पहले बीसीसीसी ने चैनल को कार्यक्रम का प्रसारण रात सा़ढे आठ बजे से १० बजे करने को कहा था ताकि छोटे बच्चे इसे ना देख सके।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download