कृष-4 की तैयारियां शुरू : ऋतिक
कृष-4 की तैयारियां शुरू : ऋतिक
मुंबई। बॉलीवुड के माचो मैन ऋतिक रौशन का कहना है कि कृष ४ की तैयारियां शुरू कर दी गई है। ऋतिक ने १० जनवरी को अपना ४४ वां जन्मदिन मनाया था। ऋतिक को उनके फैन्स की काफी बधाइयां मिलीं लेकिन सबसे बेस्ट तोहफा उन्हें उनके पिता राकेश रौशन ने ही दिया था। कृष के चौथे भाग की घोषणा कर राकेश रोशन ने ट्विटर के माध्यम से ब़डी घोषणा की थी कि कृष की अगली क़डी यानी कृष ४ साल २०२० में क्रिसमस के मौके पर रिली़ज होगी। राकेश रोशन ने ट्विटर पर लिखा था कि इससे बेस्ट दिन और क्या होगा कि हम एक ब़डी घोषणा कर रहे हैं कि ऋतिक रोशन की फिल्म कृष, जिस सीरी़ज की पहली तीन फिल्में कामयाब रही है, अब उसका अगला भाग वर्ष २०२० में रिलीज होगा। ऋतिक रौशन ने कहा कि ’’कृष-४’’ की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। बताने के लिए अभी बहुत समय है। अभी दो साल हैं। अभी तक ्क्रिरप्ट्स पर काम चल रहा है। बहुत कुछ लॉक हो चुका है लेकिन अभी भी बहुत समय है।