मेरे पास सीमित समय है : प्रभास
मेरे पास सीमित समय है : प्रभास
नई दिल्ली। बाहुबली किरदार से भारतीय सिनेमा में स्थापित होने वाले अभिनेता प्रभास का कहना है कि वह अब भविष्य में किसी भी अन्य फिल्म को इतना अधिक समय देने में सक्षम नहीं हैं। प्रभास का कहना है कि एक अभिनेता के रूप में वह दोबारा यह खतरा मोल नहीं ले सकते हैं क्योंकि इससे उनके कैरियर पर विपरित प्रभाव प़ड सकता है। इस फिल्म को बनाने में पांच साल का समय लगा।अभिनेता ने कहा, अभिनेताओं के पास सीमित समय होता है। मैं मानता हूं कि अब मैं एक फिल्म को पांच साल नहीं दे सकता हूं। अगर मैं किसी काम को इतना समय देता भी हूं तो साथ-साथ मैं दूसरे प्रोजेक्ट भी करता रहूंगा क्योंकि उम्र भी एक चीज है। यह मेरे कैरियर के लिए सही नहीं होगा। प्रभास ने बताया कि दो भागों वाली बाहुबली जीवन में एक बार मिलने वाले अवसर की तरह था और उन्हें इस बात का एहसास था कि इस तरह की ब़डी फिल्मों के लिए इस तरह की प्रतिबद्धता की जरूरत होती है।