‘बाहुबली’ की हीरोइन तमन्ना भाटिया पर जूते से हमला

‘बाहुबली’ की हीरोइन तमन्ना भाटिया पर जूते से हमला

हैदराबाद। एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के साथ हैदराबाद में एक प्रोग्राम में बदसलूकी का मामला सामने आया है। यह घटना रविवार की है, जब एक कार्यक्रम के दौरान अभिनेत्री तमन्ना पर एक व्यक्ति ने कथित तौर पर जूता फेंका। पुलिस के मुताबिक तमन्ना भाटिया पर जूता तब फेंका गया जब वह हैदराबाद के एक ज्वैलेरी स्टोर के उद्घाटन कर रही थीं। तमन्ना पर उछाला गया जूता स्टोर के एक कर्मी को लगा। पुलिस के मुताबिक आरोपी को तुरंत हिरासत में ले लिया गया और पूछताछ में उसने बताया है कि वह अभिनेत्री द्वारा हाल की ि़फल्मों में उनके अभिनय को लेकर निराश था। बता दें कि जिस कर्मी को जूता लगा उसी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इससे पहले तमन्ना भाटिया ने इन्स्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर हैदराबाद के इस स्टोर के उद्घाटन कार्यक्रम की जानकारी दी थी।हाल में ’’बाहुबली’’ से चर्चा में आईं तमन्ना ने अपना करियर २००५ में महज १५ साल की उम्र में आई हिंदी ि़फल्म ’’चांद सा रौशन चेहरा’’ से शुरू किया। उसी साल उनकी एक और ि़फल्म ’’श्री’’ भी आई जो तेलुगु भाषा में बनी थी। आपने तमन्ना को हिंदी ि़फल्मों हिम्मतवाला (२०१३), हमशक्ल (२०१४), एंटरटेनमेंट (२०१४), में भी देखा है। साल २०१५ में आयी ’’बाहुबली द बिगनिंग’’ ने तो तमन्ना भाटिया के करियर को काफी ऊंचाई दी। गौरतलब है कि स्कूल के बाद तमन्ना एक साल तक पृथ्वी थियेटर से भी जु़डी रही हैं, जहां उन्होंने अभिनय की बारीकियां सीखीं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download