सैफ अली खान करीना के साथ अब नहीं करेंगे कोई फिल्म?

सैफ अली खान करीना के साथ अब नहीं करेंगे कोई फिल्म?

मुंबई/एजेन्सीरियल लाइफ की जोि़डयां जब सिल्वर स्क्रीन पर एक साथ नजर आती हैं तो फैंस को कुछ ज्यादा ही मजा आता है। खासकर जब कपल सुपर स्टार्स का हो तो कहना ही क्या! लेकिन सैफ अली खान ने हाल ही में साफ शब्दों में यह कह दिया है कि वह अब पत्नी करीना कपूर खान के साथ कभी स्क्रीन शेयर नहीं करना चाहते। जाहिर सी बात है कि यह बात चौंकाने वाली है, इतना ही नहीं सैफ ने इसकी वजह भी मीडिया से खुलकर शेयर की है। वर्ष २०१२ में आई फिल्म एजेंट विनोद’’ में सैफ और करीना के जो़डी को सिल्वर स्क्रीन पर देखा गया था। इसके बाद से दोनों ने साथ में फिल्म नहीं की। जहां एक तरफ देखा जाए तो बॉलीवुड के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले स्टाइलिश कपल सैफ अली खान और करीना कपूर खान अक्सर अपनी रियल लाइफ की तस्वीरों के कारण भी आए दिन सुर्खियों में नजर आते हैं, वहीं यह बात किसी को समझ नहीं आ सकती कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो सैफ ने इतना ब़डा निर्णय ले लिया। क्योंकि इनकी जो़डी को फैंस काफी पसंद करते हैं। ऐसे में सैफ का यह डिसीजन दर्शकों का दिल तो़डने वाला है। एक इंटरव्यू के दौरान सैफ अली खान ने कहा, ’’मैं करीना कपूर खान के साथ कभी काम नहीं करना चाहता’’। ऐसे में सैफ के बयान से लगता है जैसे दोनों के रिश्ते में कोई दरार आ गई है, लेकिन डरिए मत ऐसा कुछ नहीं है। दरअसल, एक न्यूज बेवसाइट को दिए एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने इस बात का खुलासा किया वह करीना के साथ काम नहीं करना चाहते हैं, क्योंकि वह और करीना एक दूसरे के साथ बहुत ही सहज महूसस करते हैं और यही सहजता अच्छे सिनेमा की दुश्मन बन जाती है, सैफ के अनुसार अजनबियों के साथ काम काफी दिलचस्प होता है। क्योंकि यह एक स्वार्थी प्रोफेशन है।बता दें कि १६ अक्टूबर को करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी के ६ साल पूरे हो चुके हैं, इस जो़डे ने ५ फिल्मों ’’एलओसी’’, ’’ओमकारा’’, ’’कुर्बान’’, ’’टशन’’ और ’’एजेंट विनोद’’ में एक साथ काम किया है। फिल्म ’’टशन’’ से इन दोनों का दिल एक दूसरे के लिए ध़डकना शुरु हुआ था। अब जल्द ही सैफ अली खान फिल्म बाजार में नजर आने वाले हैं, इस फिल्म के चार गाने अब तक इंटरनेट पर धूम मचाने में सफल रहे हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

कर्नाटक सरकार को अभिनेत्री रान्या राव से जुड़े सोना तस्करी मामले की कोई जानकारी नहीं: जी परमेश्वर कर्नाटक सरकार को अभिनेत्री रान्या राव से जुड़े सोना तस्करी मामले की कोई जानकारी नहीं: जी परमेश्वर
Photo: DrGParameshwara FB Page
शिवगंगा: सीआईएसएफ का 56वां स्थापना दिवस मनाया गया
यूक्रेन ने यह नहीं दिखाया है कि वह शांति चाहता है: ट्रंप
वानुअतु के प्रधानमंत्री ने ललित मोदी का पासपोर्ट रद्द करने का आदेश दिया
औरंगजेब की कब्र हटाने के पक्ष में सभी, कांग्रेस सरकार ने इसे एएसआई के अधीन किया था: फडणवीस
हर्षोल्लास से शंकरपुरम के केसरिया आदिनाथ मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव हुआ शुरू
पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे के ठिकाने पर ईडी के छापे, 'शराब घोटाले' से जुड़ा है मामला