कई महीनों तक अंतरिक्ष में फंसी रहीं सुनीता विलियम्स धरती पर लौटीं

मंगलवार को अंतरिक्ष स्टेशन से कैप्सूल को अलग किया गया

कई महीनों तक अंतरिक्ष में फंसी रहीं सुनीता विलियम्स धरती पर लौटीं

Photo: @Astro_Suni X account

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। नौ महीने से ज्यादा समय तक अंतरिक्ष में फंसी रहीं सुनीता विलियम्स धरती पर लौट आई हैं। नासा की अंतरिक्ष यात्री अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन का आठ दिवसीय मिशन बड़ी चुनौती बन गया था, क्योंकि उनकी बोइंग अंतरिक्ष उड़ान में कुछ समस्याएं पैदा हो गई थीं, जिसके कारण उन्हें कक्षा में नौ महीने से ज्यादा समय तक रहना पड़ा।

Dakshin Bharat at Google News
विलियम्स और साथी अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर ने दो अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ स्पेसएक्स कैप्सूल पर सवार होकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन को अलविदा कहा, जो पिछले जून से उनका घर था।

मंगलवार को अंतरिक्ष स्टेशन से कैप्सूल को अलग किया गया और अंतरिक्ष में 286 दिन बिताने के बाद बुधवार की सुबह फ्लोरिडा तट पर उतरा। यह विलियम्स की तीसरी अंतरिक्ष उड़ान थी और उन्होंने अंतरिक्ष में कुल 608 दिन बिताए हैं।

पूर्व अमेरिकी नौसेना कप्तान, 59 वर्षीया विलियम्स का जन्म मेहसाणा जिले के झूलासन से ताल्लुक रखने वाले गुजराती पिता दीपक पांड्या और स्लोवेनियाई मां उर्सुलाइन बोनी पांड्या के घर 19 सितंबर, 1965 को यूक्लिड, ओहियो में हुआ था।

अपनी बहुसांस्कृतिक जड़ों पर गर्व करते हुए विलियम्स अपने साथ अंतरिक्ष में अपनी विरासत के प्रतीक ले जा चुकी हैं, जिनमें पिछले मिशनों के दौरान समोसे, स्लोवेनियाई ध्वज और गणेश की मूर्ति शामिल हैं।

पिछले वर्ष जून में बुच विल्मोर के साथ अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए अपने तीसरे मिशन में, जो 286 दिनों तक चला, विलियम्स ने एक महिला द्वारा अंतरिक्ष में सर्वाधिक समय बिताने का रिकार्ड बनाकर इतिहास रच दिया।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आध्यात्मिक साधना के लिए आवश्यक सोपान है श्रद्धा और समर्पण: आचार्यश्री विमलसागरसूरी आध्यात्मिक साधना के लिए आवश्यक सोपान है श्रद्धा और समर्पण: आचार्यश्री विमलसागरसूरी
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। गुरुवार काे चामराजपेट स्थित एसएलवी अपार्टमेंट में आयाेजित पार्श्व पद्मावती महापूजन और मणिभद्रघंटाकर्ण वीर अनुष्ठान के अवसर पर...
जैन यूनिवर्सिटी शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल: समाज को आकार देने वाली कहानियों का हुआ शानदार प्रदर्शन
अवैध धर्मांतरण का फैलता जाल
'हनी ट्रैप' मामलों की उच्चस्तरीय जांच का आदेश देंगे: जी परमेश्वर
मोदी सरकार नक्सलियों के खिलाफ कठोर रुख अपना रही है: अमित शाह
छत्तीसगढ़: मुठभेड़ में 22 नक्सली ढेर, एक पुलिसकर्मी की मौत
आक्रमणकारियों का महिमामंडन करना देशद्रोह, 'नया भारत' इसे स्वीकार नहीं करेगा: योगी आदित्यनाथ