अल्ट्रावॉयलेट टेसेरैक्ट ने दो हफ्तों में 50,000 प्री-बुकिंग का आंकड़ा पार किया
इसे उपभोक्ताओं की ओर से जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली है

टेसेरैक्ट चार अलग-अलग रंग विकल्पों में उपलब्ध है
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में अग्रणी अल्ट्रावायलेट ने उन्नत स्कूटर टेसेरैक्ट के साथ उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। वैश्विक स्तर पर पेशकश के सिर्फ दो हफ्ते के भीतर टेसेरैक्ट ने 50,000 प्री-बुकिंग को पार कर लिया। इसे उपभोक्ताओं की ओर से जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली है।
अल्ट्रावायलेट ऑटोमोटिव के सीईओ और सह-संस्थापक नारायण सुब्रमण्यम ने कहा, 'टेसेरैक्ट को मिली प्रतिक्रिया बिल्कुल अभूतपूर्व रही है। सिर्फ दो हफ्तों में 50,000 प्री-बुकिंग का आंकड़ा पार करना, वास्तव में एडवांस्ड मोबिलिटी सॉल्यूशन की चाह को दर्शाता है। टेसेरैक्ट महज एक इलेक्ट्रिक स्कूटर नहीं है। यह लोगों के आवागमन के तरीके में एक क्रांति है।'उन्होंने कहा, 'भारत में सभी जगहों से ऐसा उत्साह और समर्थन देखना हमारे लिए गर्व का क्षण है। हमारा लक्ष्य टेक्नोलॉजी, डिजाइन और परफॉर्मेंस की सीमाओं को आगे बढ़ाना है। हम इसके प्रति इतना उत्साह देखकर रोमांचित हैं।'
अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव के सह-संस्थापक और सीटीओ नीरज राजमोहन ने कहा, 'टेसेरैक्ट को यथास्थिति को बदलने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसमें भविष्यवादी डिज़ाइन को अनूठे प्रदर्शन के साथ जोड़ा गया है। यह सबसे उन्नत इलेक्ट्रिक वाहन विकसित करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।'
उन्होंने कहा, 'यह वर्षों के अत्याधुनिक रिसर्च और इनोवेशन का प्रतिनिधित्व करता है, जिसका नतीजा एक ऐसा स्कूटर है, जो न सिर्फ कुशल है, बल्कि सवारी करने में भी रोमांचकारी है। भारी प्री-बुकिंग से हमारा यह विश्वास मजबूत होता है कि उपभोक्ता मोबिलिटी में क्रांतिकारी बदलाव के लिए तैयार हैं। यह इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स में एक नए युग की शुरुआत है।'
टेसेरैक्ट चार अलग-अलग रंग विकल्पों डेजर्ट सैंड, स्टील्थ ब्लैक, सोनिक पिंक और सोलर व्हाइट में उपलब्ध है। टेसेरैक्ट के लिए प्री-बुकिंग कंपनी की वेबसाइट पर 999 रुपए से शुरू है।
About The Author
Latest News
