आरबीआई के आश्वासन के बाद इंडसइंड बैंक के शेयर में आया इतना उछाल!
बीएसई पर शेयर बढ़कर 707.75 रुपए पर पहुंच गया

Photo: OfficialIndusIndBankPage
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। इंडसइंड बैंक के शेयरों में सोमवार सुबह के कारोबार में लगभग 6 प्रतिशत का उछाल आया, चूंकि भारतीय रिजर्व बैंक ने ग्राहकों को आश्वासन दिया है कि कंपनी 'अच्छी तरह से पूंजीकृत' है, साथ ही उसने बैंक के बोर्ड को इस महीने के भीतर अनुमानित 2,100 करोड़ रुपए के लेखा विसंगति से संबंधित सुधारात्मक कार्रवाई पूरी करने का निर्देश दिया।
बीएसई पर शेयर 5.30 प्रतिशत बढ़कर 707.75 रुपए पर पहुंच गया। एनएसई में यह 5.58 प्रतिशत बढ़कर 709.90 रुपए पर पहुंच गया।सेंसेक्स और निफ्टी की कंपनियों में यह शेयर सबसे ज्यादा लाभ में रहा। पिछले सप्ताह इंडसइंड बैंक ने अकाउंटिंग में गड़बड़ी का खुलासा किया था, जिसका असर बैंक की नेटवर्थ पर 2.35 फीसदी पड़ने का अनुमान है। इस खुलासे के तुरंत बाद बैंक के शेयरों की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई।
आरबीआई ने शनिवार को एक बयान में कहा कि सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध खुलासों के आधार पर, बैंक ने अपनी वर्तमान प्रणालियों की व्यापक समीक्षा करने और वास्तविक प्रभाव का शीघ्रता से आकलन करने और उसका लेखा-जोखा तैयार करने के लिए पहले ही एक बाहरी लेखा परीक्षा टीम को नियुक्त कर दिया है।
बयान में कहा गया है, 'बोर्ड और प्रबंधन को रिजर्व बैंक द्वारा निर्देश दिया गया है कि वे सभी हितधारकों के समक्ष आवश्यक खुलासे करने के बाद, वर्तमान तिमाही अर्थात वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के दौरान सुधारात्मक कार्रवाई पूरी तरह से पूरी कर लें।'
ग्राहकों की चिंताओं को दूर करते हुए आरबीआई ने स्पष्टीकरण बयान में कहा कि इस समय जमाकर्ताओं को अटकलों पर प्रतिक्रिया देने की कोई आवश्यकता नहीं है।
इसमें कहा गया है कि कुछ क्षेत्रों में इंडसइंड बैंक लिमिटेड से संबंधित अटकलें लगाई जा रही हैं, जो संभवतः बैंक से संबंधित हाल की घटनाओं से उत्पन्न हुई हैं।
केंद्रीय बैंक ने ग्राहकों और निवेशकों को आश्वस्त किया कि बैंक की वित्तीय स्थिति स्थिर बनी हुई है और वह इस पर बारीकी से नजर रख रहा है।
About The Author
Latest News
