शंकरपुरम जैन मंदिर में पूरे विधि-विधान व मंत्रोच्चारण के साथ केसरिया आदिनाथ प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न

पूरे शंकरपुरम क्षेत्र में छाया रहा खुशी व उमंग का माहौल

शंकरपुरम जैन मंदिर में पूरे विधि-विधान व मंत्रोच्चारण के साथ केसरिया आदिनाथ प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न

पारस भंडारी को दी गई 'जिनशासन रत्न' उपाधि

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। शहर के आदिनाथ जैन श्वेताबर मूर्तिपूजक ट्रस्ट, शंकरपुरम द्वारा शंकरपुरम में निर्मित केसरिया आदिनाथजी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एवं प्राचीन श्री आदिनाथ प्रतिमा के प्रतिष्ठा महाेत्सव के मुख्य दिन आचार्यश्री रत्नाकरसूरीश्वरजी, श्रुताेपासकश्री रत्नसंचयसूरीश्वरजी, आचार्यश्री अरिहंतसागरसूरीजी व अनेक साधु-साध्वी भगवंताें के सान्निध्य में प्रतिष्ठा महाेत्सव अत्यंत हर्षाेल्लास और भव्यता के साथ पूरे विधि विधान से मंत्राेच्चारण के साथ संपन्न हुआ।

Dakshin Bharat at Google News
शुभ मुहूर्त में प्रतिष्ठित हुए प्रभु आदिनाथ

रविवार काे प्रातः 5 बजे  गुरुदेव की निश्रा में पारसमल मुकेशकुमार पुनमिया परिवार के निवास स्थान से ध्वजाराेहण हेतु ध्वजा लेकर भव्य शाेभायात्रा निकाली गई, जिसमें ढाेल-नगाड़ाें और बाजे-गाजे के साथ श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सुबह 5:30 बजे मंदिर प्रांगण में भगवान, देव-देवी विराजमान और ध्वजाराेहण का विधिविधान का प्रारंभ हुआ।

शुभ मुहूर्त सुबह 6:15 बजे ओम पुण्याहं पुण्याहं प्रियन्ताम प्रियन्ताम जयघाेष के साथ ध्वजाराेहण व प्रतिमा विराजमान का विधान संपन्न हुआ। प्रतिष्ठा के शुभ मुहूर्त में आचार्यों के मुखारविन्द से ओम पुण्याहं पुण्याहं... प्रियन्ताम प्रियन्ताम मंत्राें के गूंजते स्वर से वातावरण मंगलमय बन गया। 

संताें के करकमलाें से श्री केसरिया आदिनाथ भगवान की प्राण प्रतिष्ठा विधिपूर्वक संपन्न हुई। देव- देवियाें की भी प्रतिष्ठापना की गई। 7 बजे प्रतिष्ठा के पश्चात संताें की निश्रा में धर्मसभा मंडप के समक्ष गुरु वंदन, कांबली ओढ़ाने और सभी संताें का आभार प्रकट किया गया।

लाभार्थी परिवारों का किया गया सम्मान

सुबह 9:30 बजे भरत चक्रवर्ती भाेजन मंडप में शाही करबा सहित पूरे दिन विशेष फलेचुंदड़ी (बड़ी नवकारसी) का आयाेजन भी रखा गया। इस माैके पर अमर ध्वजा, शाही करबा, जय जिनेन्द्र, ताेरण लाभार्थी परिवार  व अन्य लाभार्थियाें का सम्मान और किया गया। 

गुरुदेव काे पारसमल पुनमिया परिवार द्वारा कांबली ओढ़ाई गई। प्रतिष्ठा संयाेजक पारस भंडारी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गुरुदेव की महती कृपा से बेंगलूरु की भूमि पर वर्षाें से प्रतीक्षित प्रतिष्ठा का यह स्वप्न साकार हुआ।  

इस अवसर पर प्रतिष्ठा के अमरध्वजा के लाभार्थी मुकेश पुनमिया परिवार, तेजराज गुलेच्छा परिवार, राजेंद्र प्लाईवुड (मुन्नीलाल चाेपड़ा, नारंगीदेवी, चंपालाल चाेपड़ा परिवार), मैसूर पाइप सप्लायर्स के पारसमल, मिश्रीमल चाेपड़ापरिवार, नाहर परिवार, मेहता गाेल्ड एण्ड डायमंडस के वेदमुथा परिवार, राजधानी पेपर बाेर्ड प्रा. लि. परिवार, सालेचा परिवार का संघ परिवार द्वारा तिलक, श्रीफल, माला, साफा, स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया।

संतों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की

प्रतिष्ठा पश्चात बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने प्रथम बार नए मंदिर में प्रतिष्ठित हुई जिन प्रतिमाओं के दर्शन किए। इस महाेत्सव में सांचाेरी जैन संघ, मुंबई का विशेष साैभाग्य रहा, जब आचार्य श्री रत्नाकरसूरीश्वरजी म.सा. ने आगामी चातुर्मास के लिए मुंबई संघ के निवेदन काे स्वीकार कर आशीर्वाद प्रदान किया। 

इस महाेत्सव में तीन मुख्य स्थानाें पर अन्नदान का आयाेजन भी रखा गया। इस पावन अवसर पर प्रतिष्ठा संयाेजक पारसमल भंडारी काे गुरुदेव के आशीर्वाद से 'जिनशासन रत्न’ की विशिष्ट उपाधि से सम्मानित किया गया तथा संघ परिवार द्वारा उनका सम्मान किया गया। 

गुरुदेव के आशीर्वचनाें ने सकल संघ काे धर्माराधना की प्रेरणा दी। पारसमल भंडारी ने सभी सहयाेगी मंडलाें, संघ, ट्रस्ट, युवा, महिला, बालिका मंडल का विशेष आभार व्यक्त किया। महाेत्सव की पूर्णता के समय विदाई गीत के साथ गुरुदेव की भावभीनी विदाई हुई।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक कर पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया था: शाह मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक कर पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया था: शाह
Photo: amitshahofficial FB Page
कर्नाटक में कांग्रेस 'कॉन्ट्रैक्ट जिहाद' कर रही है: भाजपा
कर्नाटक विधानसभा में हंगामा, विधायकों के लिए वेतन प्रस्ताव पारित
अमेरिका: तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की नई अर्जी पर होगी सुनवाई
'भारत को भारत ही बोलें' का अंग्रेज़ी वर्जन रिलीज हुआ
आध्यात्मिक साधना के लिए आवश्यक सोपान है श्रद्धा और समर्पण: आचार्यश्री विमलसागरसूरी
जैन यूनिवर्सिटी शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल: समाज को आकार देने वाली कहानियों का हुआ शानदार प्रदर्शन