ऑनलाइन जुआ, सट्टेबाजी गतिविधियों से निपटने में उल्लेखनीय सुधार आया: अश्विनी वैष्णव
ऑनलाइन गेमों के कारण युवाओं पर प्रतिकूल प्रभाव के बारे में चिंता जताई गई

Photo: ashwinivaishnawbjp FB Page
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। सरकार ने बुधवार को कहा कि ऑनलाइन जुआ और सट्टेबाजी गतिविधियों से निपटने में उल्लेखनीय सुधार हुआ है और साल 2024 में 1,000 से ज्यादा सट्टेबाजी और जुआ वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगाया गया।
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में बताया कि ऐसी गतिविधियों से निपटने के लिए राज्य सरकारों और केंद्र दोनों को मिलकर काम करना होगा।प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए मंत्री ने कहा कि जब भी उल्लंघन का कोई मामला केंद्र सरकार के संज्ञान में आता है, तो संवैधानिक ढांचे के भीतर कार्रवाई की जाती है।
विभिन्न सदस्यों ने ऑनलाइन जुआ गतिविधियों और हिंसक ऑनलाइन गेमों के कारण युवाओं पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के बारे में चिंता जताई।
वैष्णव के अनुसार, साल 2024 में 1,097 सट्टेबाजी और जुआ वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगाया गया और साइबर से संबंधित अपराधों से निपटने वाली विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय से ऐसी गतिविधियों से निपटने में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।
उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर एक अच्छा कानूनी ढांचा तैयार किया जा रहा है।
About The Author
Related Posts
Latest News
