युद्ध में यूक्रेन की पतली हालत पर बरसे ट्रंप- बहुत धन और हथियार दिए, फिर भी ...!
'आप किसी ऐसे व्यक्ति को (युद्ध के लिए) नहीं चुनना चाहेंगे, जो आपसे बहुत बड़ा हो'

Photo: @WhiteHouse YouTube Channel
वॉशिंगटन/दक्षिण भारत। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि यह 'अविश्वसनीय' है कि कैसे रूसी सेना इतने सारे यूक्रेनी सैनिकों को घेरने में कामयाब रही, जबकि वॉशिंगटन ने वर्षों से कीव को व्यापक वित्तीय और सैन्य सहायता उपलब्ध कराई है!
ट्रंप ने न्याय विभाग में एक भाषण में कहा, 'जैसा कि हम कह रहे हैं, रूस के पास यूक्रेनी सैनिकों का एक बड़ा समूह है, जो घिरा हुआ है और गंभीर खतरे में है। वे उन्हें घेरने में सक्षम हैं।' उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती जो बाइडन को 'कभी भी इस युद्ध को नहीं होने देना चाहिए था।'अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'सबसे पहले, आप किसी ऐसे व्यक्ति को (युद्ध के लिए) नहीं चुनना चाहेंगे, जो आपसे बहुत बड़ा हो, भले ही आपके पास बहुत धन हो। हमने उन्हें बहुत सारा धन और बहुत सारे उपकरण दिए हैं। हम दुनिया में सबसे बेहतरीन सैन्य उपकरण बनाते हैं, लेकिन इन सबके बावजूद ... यह अविश्वसनीय है!'
आरटी ने बताया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दिन में पहले कहा था कि वे ट्रंप की मास्को से यूक्रेनी सैनिकों की जान बख्शने की अपील के प्रति 'सहानुभूति' रखते हैं, लेकिन उनकी अपील को 'प्रभावी रूप से मानने' के लिए, कीव को अपने सैनिकों को आत्मसमर्पण करने का आदेश देना होगा।
पुतिन ने कहा, 'यदि वे हथियार डालकर आत्मसमर्पण कर देते हैं, तो हम उन्हें अंतरराष्ट्रीय कानून और रूसी कानूनी मानदंडों के अनुसार जीवन और सम्मानजनक व्यवहार की गारंटी देंगे।'
आरटी के अनुसार, रूसी नेता ने यह भी कहा कि कीव की सेना ने कुर्स्क क्षेत्र में घुसपैठ के दौरान नागरिकों के खिलाफ कई अपराध किए थे और रूसी कानून प्रवर्तन उनके कार्यों को 'आतंकवाद' के रूप में देख रहा है।
About The Author
Related Posts
Latest News
