तमिलनाडु: अन्नामलाई समेत भाजपा के कई नेता हिरासत में लिए गए
अन्नामलाई ने कहा, 'हम अत्याचारी द्रमुक सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे'

Photo: @annamalai_k X account
चेन्नई/दक्षिण भारत। तमिलनाडु में भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष के अन्नामलाई और महिला शाखा की राष्ट्रीय प्रमुख वनथी श्रीनिवासन सहित कई भाजपा नेताओं को सोमवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पार्टी द्वारा सरकारी शराब खुदरा विक्रेता टीएएसएमएसी में कथित अनियमितताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाना था।
पार्टी ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा हाल ही में लगाए गए 1,000 करोड़ रुपए की कथित अनियमितताओं के आरोप को लेकर टीएएसएमएसी मुख्यालय पर धरना देने की घोषणा की थी।अन्नामलाई ने सत्तारूढ़ द्रमुक और उसके पार्टी अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि ‘रुपए का प्रतीक और बजट नाटक’ हाल में तमिलनाडु राज्य विपणन निगम (टीएएसएमएसी) के अलावा अन्य संस्थाओं पर ईडी की छापेमारी से ध्यान हटाने का एक प्रयास है।
के अन्नामलाई ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए द्रमुक पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा, 'निरंकुश द्रमुक सरकार सोचती है कि राज्य पुलिस विभाग का उपयोग करके, उसने तमिलनाडु भाजपा के हमारे नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करके 1000 करोड़ रुपए के शराब घोटाले के खिलाफ विरोध को दबा दिया है।'
https://twitter.com/annamalai_k/status/1901527932071526582
उन्होंने आरोप लगाया, 'तमिलनाडु के लोग जानते हैं कि टीएएसएमएसी शराब घोटाले में आरोपी नंबर 1 तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन हैं।'
के अन्नामलाई ने कहा, 'हम इस भ्रष्ट, अत्याचारी द्रमुक सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे। आप हमें कब तक गिरफ्तार करते रहेंगे?'
About The Author
Related Posts
Latest News
