'वंदे मातरम्' गीत से मंत्रमुग्ध करने वाली मिजोरम की एस्थर को अमित शाह ने उपहार में दिया गिटार
बच्ची को देशभर से मिल रहीं शुभकामनाएं
By News Desk
On

Photo: @AmitShah X account
आइजोल/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मिजोरम की बाल गायिका एस्थर लालदुहावमी हनम्ते की तारीफ की और इस प्रतिभाशाली बच्ची को एक गिटार उपहार में दिया। एस्थर ने ‘वंदे मातरम्’ गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था।
शाह ने शनिवार को असम राइफल्स के बेस को आइजोल से राज्य की राजधानी के पूर्वी बाहरी इलाके में ज़ोखावसांग में एक शिविर में आयोजित समारोह में भाग लिया था। वहां एस्थर ने एआर रहमान का गीत 'वंदे मातरम्' गाया था।अमित शाह ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, 'भारत के प्रति प्रेम हम सबको एकजुट करता है।'
https://twitter.com/AmitShah/status/1900960646969389294
उन्होंने लिखा, 'आज आइजोल में मिजोरम की अद्भुत बच्ची एस्थर लालदुहावमी हनम्ते को वंदे मातरम् गाते हुए सुनकर मन अभिभूत हो गया। सात वर्षीया इस बच्ची का भारत माता के प्रति प्रेम उसके गीत में झलक रहा था, जिससे उसे सुनना एक मंत्रमुग्ध कर देने वाला अनुभव बन गया।'
केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे बताया कि इस दौरान एस्थर को एक गिटार उपहार में दिया। साथ ही, उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।
About The Author
Related Posts
Latest News

21 Mar 2025 16:20:44
Photo: amitshahofficial FB Page