साइना और प्रणीत विश्व चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में

साइना और प्रणीत विश्व चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में

ग्लास्गो। आत्मविश्वास से भरी साइना नेहवाल ने एकतरफा मुकाबले में बुधवार को यहां स्विट्जरलैंड की सब्रीना जैके को सीधे गेमों में हराकर विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता २७ वर्ष की साइना ने सब्रीना को एमिरेट्स एरेना में सिर्फ ३३ मिनट में २१-११, २१-१२ से हराया।पहले दौर में साइना को बाई मिली थी। सब्रीना के खिलाफ यह साइना की दूसरी जीत है। इससे पहले वर्ष २०१२ लंदन ओलंपिक में भी उन्होंने स्विट्जरलैंड की खिला़डी को हराया था।जकार्ता में पिछले वर्ष विश्व चैंपियनशिप में साइना ने रजत पदक जीता था जबकि सब्रीना इस वर्ष यूरोपीय चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता हैं।साइना को अगले दौर में दूसरी वरीय कोरिया की सुंग जी ह्युन का सामना करना प़ड सकता है। भारतीय खिला़डी ने सुंग जी के खिलाफ नौ मैचों में सात जीत दर्ज की है और जून में ऑस्ट्रेलिया ओपन के दौरान भी इस कोरियाई खिला़डी को हराया था।सिंगापुर ओपन चैंपियन बी साई प्रणीत ने २० वर्ष के एंथोनी सिनिसुका गिनटिंग के खिलाफ पहला गेम गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की। गिनटिंग वर्ष २०१४ युवा ओलंपिक और विश्व जूनियर चैंपियनशिप के एकल वर्ग के कांस्य पदक विजेता हैं।दुनिया के १९वें नंबर के खिला़डी प्रणीत ने इंडोनेशिया के दुनिया के २६वें नंबर के खिला़डी को एक घंटा और १२ मिनट चले पुरुष एकल के दूसरे दौर के मुकाबले में १४-२१, २१-१८, २१-१९ से हराया।प्री क्वार्टर फाइनल में प्रणीत का सामना जर्मनी के मार्क ज्वेबलर और चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।महिला एकल में १२वीं वरीय साइना ने शुरू से ही सब्रीना के खिलाफ दबदबा बनाए रखा। भारतीय खिला़डी ने शुरुआत में ४-० की ब़ढत बनाई और फिर इसे ११-६ तक पहुंचाया। स्विट्जरलैंड की खिला़डी ने इसके बाद स्कोर ९-१३ किया लेकिन साइना ने लगातार पांच अंक जीते और अंतत: पहला गेम सिर्फ १४ मिनट में जीत लिया।दूसरे गेम में भी साइना ने अच्छी शुरुआत करते हुए ५-२ की ब़ढत बनाई और ब्रेक तक वह ११-७ से आगे थी जिसके बाद उन्हें दूसरा गेम और मैच जीतने में कोई परेशानी नहीं हुई।साइना के साथ वाले कोर्ट पर प्रणीत को गिनटिंग के तूफान का सामना करना प़ड रहा था। इंडोनेशिया के खिला़डी ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए ८-० की ब़ढत बनाई और फिर इसे १६-६ तक पहुंचाया और फिर पहला गेम आसानी से जीत लिया। भारतीय खिला़डी ने हालांकि दूसरे गेम में बेहतर शुरुआत करते हुए ७-४ की ब़ढत बनाई। ब्रेक के समय प्रणीत ११-९ से आगे थे।प्रणीत ने १४-१२ के स्कोर पर मेडिकल टाइम आउट लिया और मैच दोबारा शुरू होने पर गिनटिंग ने १६-१५ की ब़ढत हासिल कर ली। प्रणीत ने हालांकि हार नहीं मारी और धैर्य कायम रखते हुए दूसरा गेम जीतकर मैच को तीसरे गेम में खींच दिया।तीसरे और निर्णायक गेम में प्रणीत ने ६-२ की ब़ढत बनाई लेकिन ब्रेक तक गिनटिंग ११-९ से आगे हो गए। गिनटिंग ने इसके बाद स्कोर १८-१२ किया प्रणीत ने यहां से जोरदार वापसी की और लगातार आठ अंक जीतकर स्कोर २०-१८ कर दिया। गिनटिंग ने एक मैच प्वाइंट बचाया लेकिन प्रणीत ने अगला अंक जीतकर गेम और मैच अपने नाम करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया।इससे पहले मंगलवार रात मेघना जे और पूर्विशा एस राम को क़डी चुनौती पेश करने के बावजूद महिला युगल में एफये मसकेंस और सेलेना पिएक की नीदरलैंड की जो़डी के खिलाफ २१-१३, १६-२१, ८-२१ से शिकस्त का सामना करना प़डा।अर्जुन एमआर और रामचंद्रन श्लोक की युवा भारतीय पुरुष युगल जो़डी भी पहले दौर में लियाओ मिन चुन और चेंग हेंग सू की जो़डी को क़डी टक्कर देने के बावजूद १४-२१, २१-१९, १४-२१ से हार गई।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download